13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेलवे ट्रैक पर से युवक का शव बरामद

लूटपाट को लेकर हत्या की आशंका मेराल (गढ़वा) : पूर्व मध्य रेलवे के गढ़वा रोड–चोपन रेलखंड पर तेनार रेलवे क्रासिंग पर शिव गुप्ता (38 वर्ष) नामक व्यक्ति की हत्या कर दी गयी. मृतक तेनार का रहनेवाला था. अपराधियों ने उसकी हत्या करने के बाद रेलवे लाइन पर फेंक दिया था, जहां उसका सिर धड़ से […]

लूटपाट को लेकर हत्या की आशंका

मेराल (गढ़वा) : पूर्व मध्य रेलवे के गढ़वा रोडचोपन रेलखंड पर तेनार रेलवे क्रासिंग पर शिव गुप्ता (38 वर्ष) नामक व्यक्ति की हत्या कर दी गयी. मृतक तेनार का रहनेवाला था. अपराधियों ने उसकी हत्या करने के बाद रेलवे लाइन पर फेंक दिया था, जहां उसका सिर धड़ से अलग हो चुका था.

समाचार के अनुसार शिव कर्नाटक में मजदूर रख कर पेटी में काम कराता था. वह कर्नाटक से घर लौट रहा था. बुधवार की सुबह जब शिव घर नहीं पहुंचा, तो परिजनों ने उसकी खोज शुरू की.

इस क्रम में उसका शव रेलवे लाइन पर देखा गया. मृतक के शव के पास एटीएम कार्ड, कर्नाटक से रांची तक का रेल टिकट रांची से गढ़वा तक का बस टिकट, छाता, टार्च आदि पड़ा हुआ था.

स्थिति को देखने से अनुमान लगाया जा रहा है कि अपराधियों ने उसे लूटपाट के बाद उसकी हत्या की गयी. इस दौरान काफी छीनाझपटी भी हुई है. मृतक के पिता देसाईं साव ने बताया कि शिव ने उसे रांची से गढ़वा आने की सूचना दी थी. जब शाम तक वह घर नहीं पहुंचा, तो तभी से वे लोग घबरा कर उसकी खोज कर रहे थे.

इधर घटना की सूचना मिलने के बाद गढ़वा रोड से जीआरपी थान प्रभारी एचएन सिंह, एएसआइ सत्यनारायण नायक, मेराल थाना प्रभारी लीलेश्वर महतो एवं एएसआई वीरेंद्र दुबे ने घटनास्थल पर पहुंच कर शव का मुआयना किया. पुलिस ने भी लूट को लेकर शिव की हत्या की आशंका जतायी है.

पुलिस के समक्ष ग्रामीण खोजी कु त्ता बुला कर अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए गढ़वा भेज दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें