21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रामीणों के विरोध पर नर्सिंग होम बंद

मझिआंव(गढ़वा) : मझिआंव ब्लॉक रोड स्थित पुराने डाकघर के पास संचालित छायानंदन नर्सिंग होम को स्थानीय लोगों के भारी विरोध के बाद बंद कर दिया गया. ग्रामीणों के मुताबिक यह नर्सिंग होम अवैध रूप से संचालित किया जा रहा था. समाचार के अनुसार रविवार की दोपहर में भाजपा के मंडल उपाध्यक्ष धनंजय सिंह के साथ […]

मझिआंव(गढ़वा) : मझिआंव ब्लॉक रोड स्थित पुराने डाकघर के पास संचालित छायानंदन नर्सिंग होम को स्थानीय लोगों के भारी विरोध के बाद बंद कर दिया गया. ग्रामीणों के मुताबिक यह नर्सिंग होम अवैध रूप से संचालित किया जा रहा था.

समाचार के अनुसार रविवार की दोपहर में भाजपा के मंडल उपाध्यक्ष धनंजय सिंह के साथ स्थानीय ग्रामीण अस्पताल के संचालक डॉ शर्मा से अस्पताल की व्यवस्था के बारे में पूछताछ करने गये थे. इस दौरान संचालक द्वारा अमार्यादित व्यवहार किया जाने लगा, जिससे ग्रामीण आक्रोशित हो गये और उसे मारने के लिए दौड़ाया. मामले की गंभीरता को देखते हुए संचालक अपने एंबुलेंस को लेकर खेत से होकर भाग गया. इसके बाद कंपाउंडरों ने अस्पताल में ताला लगा दिया है. लोगों का आरोप है कि अस्पताल में रक्त आदि की व्यवस्था नहीं रहने के बाद भी बच्चादानी निकालने, हाइड्रोसील, हार्निया आदि का ऑपरेशन किया जाता था.

लोगों का आरोप है बाहर से चिकित्सक आकर ऑपरेशन करने के बाद अप्रशिक्षित कंपाउंडर के सहारे मरीज को छोड़ कर चले जाते थे. लोगों ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के झोलाछापा डॉक्टर इस नर्सिंग होम के लिए एजेंट का कार्य करते हैं और कम रुपये में ऑपरेशन का लालच देकर अस्पताल में भरती करा देते हैं.

सुविधा व कुशल सर्जन के अभाव में मरीजों की मौत हो जाती है. मंडल उपाध्यक्ष ने कहा कि मझिआंव में बगैर सुविधा व कुशल सर्जन के एक ही अस्पताल नहीं चलने दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें