13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंचायत को पूर्ण अधिकार मिलेगा

आधा दर्जन योजनाओं का ऑनलाइन शिलान्यास किया गया कोयल नदी पर हुआ नवनिर्मित मझि आंव-ऊंटारी पुल का उदघाटन मझि आंव(गढ़वा) : झारखंड सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा ने कहा है कि आनेवाले दिनों में वे पंचायत एवं जिला परिषद को पूर्ण अधिकार देंगे. श्री मुंडा शनिवार को कोयल नदी पर निर्मित मझि […]

आधा दर्जन योजनाओं का ऑनलाइन शिलान्यास किया गया
कोयल नदी पर हुआ नवनिर्मित मझि आंव-ऊंटारी पुल का उदघाटन
मझि आंव(गढ़वा) : झारखंड सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा ने कहा है कि आनेवाले दिनों में वे पंचायत एवं जिला परिषद को पूर्ण अधिकार देंगे. श्री मुंडा शनिवार को कोयल नदी पर निर्मित मझि आंव-ऊंटारी रोड के उदघाटन समारोह में बोल रहे थे.
इसके पूर्व मंत्री श्री मुंडा ने क्षेत्रीय विधायक सह स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी तथा पलामू के सांसद बीडी राम के साथ संयुक्त रूप से 24 करोड़ की लागत से बने झारखंड के इस सबसे लंबे पुल का उदघाटन किया. इस दौरान तीनों जनप्रतिनिधियों ने करीब आधा दर्जन अन्य योजनाओं का ऑनलाईन शिलान्यास किया. उदघाटन समारोह में बोलते हुये मंत्री श्री मुंडा ने कहा कि देश एवं राज्य का हृदयस्थल गांव है और सरकार की योजना सर्वप्रथम इन गावों का विकास करना है.
उन्होंने कहा कि झारखंड राज्य यहां के लोगों के आपेक्षाओं के अनुरूप कार्य करेगी. उन्होंने कहा कि मैं तय किया है कि आनेवाले दिनों में पंचायतों एवं जिला परिषद को पूर्ण अधिकार देंगे और गांव के लोगों से मिलकर विकास की योजना बनायेंगें. उन्होंने पूर्व की सरकारों पर आरोप लगाते हुए कहा कि यदि एक गांव में 10 कुंआ भी बना होता, तो विकास दिखता.
लेकिन उनकी सरकार का विकास कार्य धरातल पर दिखेगा. उन्होंने कहा कि आपके क्षेत्र के सभी नालों व नदियों पर पुल-पुलिया बनेगा. उन्होंने कहा कि आपके विधायक द्वारा बिहार के रोहतास जाने के लिये कांडी में पुल बनाने की मांग की गयी है, जिसका डीपीआर बन रहा है. इन्होंने कहा कि ग्रामीण विकास विभाग द्वारा स्थानीय विधायक द्वारा कई क्षेत्रों को प्रखंड बनाने की मांग पर भी सरकार विचार कर रही है. इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने कहा कि उन्होंने 2007 में तत्कालीन मुख्यमंत्री मधु कोड़ा के माध्यम से इस पुल का शिलान्यास करवाया था. आज इसका उदघाटन क र जनता को समर्पित कर रहा हूं.
उन्होंने कहा कि पंशा में कोयल नदी पर पुल का कार्य एक वर्ष में पूरा हो जायेगा और सोन नदी में पुल के लिये 425 करोड़ का डीपीआर बनकर तैयार है. ऊंटारी रोड एवं बरडीहा में 30 बेड का हॉस्पीटल, गुरी और कुशहा सहित कई जगहों पर स्वास्थ्य कें द्र बनाये जायेंगे. बी मोड़ से बेलहारा तक सड़क के लिये 40 करोड़ रूपया तथा जमुनदाहा नाला सहित कई योजनाओं के लिये राशि स्वीकृत करने की बात कही. उन्होंने कहा कि पलामू में मेडिकल कॉलेज बनाया जायेगा. उन्होंन े खरौंधा, गरदाहा तथा लालगढ़ को प्रखंड बनाने तथा मझि आंव एवं विश्रमपुर को अनुमंडल बनाने की मांग ग्रामीण विकास मंत्री से की है. जिस पर विचार किया जा रहा है. सभा में सांसद बीडी राम ने कहा कि आज का दिन यहां के लोगों के लिये ऐतिहासिक है. उन्होंने कहा कि तटबंध के लिये लोगों की मांग की गयी है. इसके लिये वे कें द्र सरकार से राशि उपलब्ध करानेहेतु सरकार को लिखे हैं.
सभा को पलामू जिलाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, गढ़वा जिलाध्यक्ष रघुराज पांडेय, जिला परिषद सदस्य अरविंद सिंह, डॉ सूर्यमणि सिंह, डॉ ईश्वर सागर चंद्रवंशी सहित कई लोगों ने किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी व संचालन रामचंद्र यादव ने किया.
इस मौके पर गढ़वा के डीसी ए मुत्थु कुमार, एसडीओ अशित किस्पोट्टा, एसडीपीओ प्रेमनाथ, पलामू डीडीसी प्रमोद कुमार सिंह, गढ़वा डीडीसी श्रीराम तिवारी, सीएस डॉ बिदेंश्वर रजक, सुमन मेहता, विरेंद्रनाथ दूबे, प्रेमानंद त्रिपाठी आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें