गढ़वा : छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की घोषणा होने के बाद झारखंड से सटे सीमावर्ती इलाके में नक्सली गतिविधियों व आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए मंगलवार को दोनों ही राज्यों के वरिष्ठ पदाधिकारियों की बैठक हुई.
स्थानीय परिसदन भवन में हुई बैठक में बलरामपुर के डीसी इआर प्रसन्ना, पुलिस अधीक्षक जीएस दर्रा, लातेहार एसपी डॉ माइकल राज एस, गढ़वा डीसी आरपी सिन्हा, पुलिस अधीक्षक मयूर पटेल तथा गुमला के एसडीपीओ दीपक पांडेय ने हिस्सा लिया. अधिकारी सूत्रों ने बताया कि नक्सली गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए दोनों ही राज्य के सीमावर्ती क्षेत्रों में अधिकारी सूचना का आदान–प्रदान कर संयुक्त रूप से कार्रवाई करेंगे.
बैठक में इस बात पर बल दिया गया कि छत्तीसगढ़ में होनेवाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए ऐसे तत्व बाधा डालने का प्रयास कर सकते हैं. इसे लेकर सीमावर्ती क्षेत्रों में गश्त को दोनों ही ओर से तेज करने का निर्णय लिया गया. इस बात पर सहमति व्यक्त की गयी कि ऐसे तत्वों से दोनों ही ओर की सीमावर्ती अधिकारी सख्ती के साथ संयुक्त रूप से निबटेंगे.
किसी भी सूरत में ऐसे तत्वों को चुनाव में बाधा डालने के मंसूबों को सफल नहीं होने दिया जायेगा. इस बात पर भी बल दिया गया कि चुनाव की तिथि नजदीक आने पर सीमावर्ती क्षेत्रों में पर नाकेबंदी कर दी जायेगी. विदित हो कि छत्तीसगढ़ में 19 नवंबर को चुनाव कराया जाना है.