गढ़वा. झामुमो गढ़वा जिला कमेटी द्वारा स्थानीय शहीद नीलांबर नगर भवन में रविवार की शाम दावत-ए-इफ्तार का आयोजन किया गया. इसमें मुख्य रूप से पार्टी के केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य एवं गढ़वा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी सह केंद्रीय महासचिव मिथिलेश ठाकुर उपस्थित थे.
इफ्तार में शामिल होने के बाद हेमंत सोरेन ने कहा कि रमजान पवित्र इबादत व बरकत का महीना माना जाता है. वे पिछले साल से गढ़वा में इफ्तार पार्टी में शामिल होकर काफी सुखद अनुभव महसूस कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि इफ्तार के बहाने गढ़वा के लोगों से बैठ कर साथ में भोजन करने व उनके बातों को सुनने का अवसर मिलता है. उन्होंने इफ्तार में शामिल रोजेदारों को ईद की अग्रिम बधाई देते हुए कहा कि वे आगे भी पवित्र रमजान के महीने मंे गढ़वा आते रहेंगे.
श्री सोरेन ने कहा कि उन्हें राज्य के विकास करने के लिए मात्र 14 महीने का समय मिला था. इस दौरान उन्होंने विकास को धरातल पर उतारने का कार्य शुरू किया. लेकिन डालटेनगंज पहुंचते-पहुंचते तक उन्हें मुख्यंत्री की कुर्सी से हटा दिया गया. लेकिन गढ़वा उनके दिल में बसा हुआ है. इस मौके पर डॉ एम यासीन अंसारी, नगर पंचायत उपाध्यक्ष अनिल पांडेय, हाजी नेजाम अंसारी, नसीम अख्तर, मदनी खां, मनोज ठाकुर, परेश तिवारी, विजयालक्ष्मी, फुजैल अहमद सहित काफी संख्या में रोजेदार उपस्थित थे.