13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

4…निरंतर प्रयास से मिलती है सफलता : एसपी

14जीडब्ल्यूपीएच10-विचार व्यक्त करते पुलिस अधीक्षक प्रियदर्शी आलोक गढ़वा. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक प्रियदर्शी आलोक ने कहा कि निरंतर व सतत प्रयास से ही सफलता मिलती है. हर किसी को अपने जीवन में एक लक्ष्य निर्धारित कर चलना चाहिए. बिना लक्ष्य निर्धारित किये काम करनेवाले लोग कभी सफल नहीं होते. बिना लक्ष्य का […]

14जीडब्ल्यूपीएच10-विचार व्यक्त करते पुलिस अधीक्षक प्रियदर्शी आलोक गढ़वा. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक प्रियदर्शी आलोक ने कहा कि निरंतर व सतत प्रयास से ही सफलता मिलती है. हर किसी को अपने जीवन में एक लक्ष्य निर्धारित कर चलना चाहिए. बिना लक्ष्य निर्धारित किये काम करनेवाले लोग कभी सफल नहीं होते. बिना लक्ष्य का इंसान का जीवन बेकार है. उन्होंने कहा कि आप लक्ष्य निर्धारित करेंगे, तो अनुशासित होंगे और समाज व देश की सेवा करेंगे. एसपी ने कहा कि अभी आपके पास बेहतर भविष्य के निर्माण के लिए पर्याप्त समय है. उन्होंने विद्यार्थियों से अपने अनुभव को साझा करते हुए कहा कि सफलता का कोई भी शार्टकट रास्ता नहीं है. मंजिल तक पहुंचने के लिए कई टेढ़े-मेढ़े रास्तों व बाधाओं को पार करना पड़ता है, तब सफलता मिलती है. उन्होंने कहा कि वे वर्ष 1996 में मैट्रिक की परीक्षा पास किये थे और वर्ष 2011 में वे आइपीएस अधिकारी बने. 1996 से 2011 के बीच 15 सालों का लंबा सफर उन्होंने लक्ष्य को निर्धारित कर कठिन परिश्रम किया और यहां तक पहंुचे हैं. उन्होंने कहा कि लक्ष्य को निर्धारित कर सपना देखनेवाले लोगों की उम्मीद जरूर पूरी होती है. उन्होंने भी मैट्रिक पास करने के बाद बड़ा अधिकारी बनने का सपना देखा था और उस सपना को साकार करने के लिए दिन-रात मेहनत किया और आज इस मुकाम पर हैं. उन्होंने छात्रों से अपील करते हुए कहा कि प्रतियोगी परीक्षाओं में 100 में से 95 छात्र ही अति मेधावी होते हैं, बाकी हमारे जैसे मेहनती व लक्ष्य को निर्धारित कर अपनी मंजिल को पाते हैं. उन्होंने कहा कि आप भी अपने लक्ष्य को निर्धारित कर कठिन परिश्रम करें, आपको सफलता मिलेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें