13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

1…..दो करोड़ में नीलाम हुए छह बालूघाट

प्रतिनिधि, गढ़वा. उपायुक्त ए मुत्थु कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को बालू घाट की नीलामी की गयी. सोमवार को जिले के छह बालू घाट की नीलामी ही हो सकी. इनसे 199.52 लाख रुपये राजस्व प्राप्त हुए हैं. जबकि पूर्व मंे 13 घाट की नीलामी की गयी थी. इस प्रकार अभी तक जिले में 49 में […]

प्रतिनिधि, गढ़वा. उपायुक्त ए मुत्थु कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को बालू घाट की नीलामी की गयी. सोमवार को जिले के छह बालू घाट की नीलामी ही हो सकी. इनसे 199.52 लाख रुपये राजस्व प्राप्त हुए हैं. जबकि पूर्व मंे 13 घाट की नीलामी की गयी थी. इस प्रकार अभी तक जिले में 49 में से 19 घाटों की नीलामी की गयी है. शेष 30 घाटों की नीलामी अगली तिथि निर्धारित कर की जायेगी. सोमवार को धुरकी प्रखंड के कनहर नदी स्थित शुरू घाट को 7.25 लाख, खुटिया कनहर नदी घाट को 7.01 लाख, भंडरिया के जनेवा घाट क ो 52.1 लाख, सरांग को 59 लाख, गढ़वा के टंडवा दानरो नदी घाट को 51.24 लाख तथा मेराल के करकोमा उरिया नदी घाट को 22.92 लाख रुपये में नीलाम किया गया. इस मौके पर अपर समाहर्ता संजय कुमार, जिला खनन पदाधिकारी मदन मोहन सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे. इधर बालू घाट की नीलामी को लेकर समाहरणायल में उपायुक्त कार्यालय के बाहर गहमागहमी का माहौल बना रहा. किसी तरह के विवाद या विरोध की स्थिति से निबटने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल को तैनात किया गया था. इधर इस बीच जिला खनन पदाधिकारी श्री सिंह के स्थानांतरण हो जाने से शेष बचे 30 घाटों की नीलामी कब होगी, इसकी तिथि निर्धारित नहीं की जा सकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें