गढ़वा. सहकारिता विभाग के प्रमंडलीय संयुक्त निबंधक चंद्रदेव रंजन ने जिले भर के लैंपस व पैक्स के अध्यक्षों के साथ बैठक की. सहकारिता विभाग में संपन्न बैठक में सभी पैक्स में अध्यक्षों के तैयार किये जा रहे डाटाबेस की जानकारी ली. उन्होंने छूटे हुए स्थानों से सीधे बैंक खाता, आधार कार्ड सहित अन्य दस्तावेज जमा करने को कहा.
इसके अलावा फसल बीमा योजना की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि 31 जुलाई तक जिले भर के किसानों की फसलों का बीमा कर लेना है. इसमें धान, मक्का व उड़द की फसल शामिल है. उन्होंने इसके लिए प्रीमियम राशि की भी जानकारी दी. इसके अलावा बीज वितरण का अनुश्रवण सभी अध्यक्षों को करने के निर्देश दिये. इस अवसर पर जिला सहकारिता पदाधिकारी रामकुमार प्रसाद, सहायक निबंधक सहकारिता पदाधिकारी आत्मा अभय टोप्पो सहित कई लोग उपस्थित थे.