गढ़वा : झारखंड सरकार द्वारा गढ़वा जिला मुख्यालय में वर्ष 2008-09 में 30 करोड़ रुपये की लागत से कृषि महाविद्यालय के लिए भवन निर्माण शुरू हुआ. बाद में इसके प्राक्कलन को बढ़ाकर 40 करोड़ रुपये किया गया. सर्वप्रथम इसका उदघाटन 2008-09 में तत्कालीन राज्यपाल सैयद सिब्ते रजी ने किया था.
दूसरी बार इसका उदघाटन कुलपति ने और तीसरी बार विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी ने इसका शिलान्यास किया. वहीं भवनाथपुर में वर्ष 2006-07 में तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री भानु प्रताप शाही ने दो करोड़ रुपये की लागत से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का शिलान्यास किया था. यह भवन भी बन कर बेकार पड़ा है. इसमें अभी तक स्वास्थ्य सेवा शुरू नहीं की गयी है.