एसडीपीओ ने प्रेसवार्ता कर जानकारी दी
गढ़वा : गढ़वा पुलिस ने मंगलवार को शहर के सोनपुरवा शिवढोढ़ा तालाब के पास से तीन पिस्तौल के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवकलल्लू मेहता हरिहरपुर ओपी के क्षेत्र के मेरौनी गांव का रहनेवाला है. एसडीपीओ प्रेमनाथ ने मंगलवार को गढ़वा थाना में एक प्रेसवार्ता क र इसकी जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि पुलिस निरीक्षक अशोक कु मार को गुप्त सूचना मिली थी कि गढ़वा रेलवे स्टेशन के समीप एक संदिग्ध युवक घूम रहा है. सूचना के आलोक में छापामारी के लिए एक टीम गठित की गयी, जिसका नेतृत्व पुलिस निरीक्षक अशोक कुमार कर रहे थे. जैसे ही पुलिस शिवढोढ़ा के पास पहुंची, उक्त युवक पुलिस को देख कर भागने लगा. पुलिस ने दौड़ा कर उसे पकड़ लिया. उसके पास से थैला में रखे दो 315 का पिस्तौल बरामद किया गया. तलाशी के बाद लल्लू मेहता के कमर से भी 315 का एक पिस्तौल व मोबाइल बरामद हुआ.एसडीपीओ ने बताया कि लल्लू मेहता पिस्तौल लेकर कहां जा रहा था, इसकी छानबीन की जा रही है.
क यास लगाया जा रहा है कि लल्लू मेहता हथियार बेचने का काम करता है. इसी उद्देश्य के साथ तीन पिस्तौल लेकर गढ़वा शहर में पहुंचा था. हालांकि पुलिस अभी इस मामले में कुछ भी कहने से परहेज कर रही है. छापामारी दल में थाना प्रभारी निरंजन कुमार व सहायक अवर निरीक्षक पतरस भेंगरा शामिल थे.