गढ़वा. गढ़वा जिले में भीषण गर्मी एवं लू का प्रकोप बरकरार है. यद्यपि शुक्रवार को गढ़वा तथा आसपास के क्षेत्रों में तापमान में हल्की गिरावट महसूस की गयी. लेकिन इसका प्रभाव कुछ जगहों पर आंधी के साथ बूंदा-बूंदी होने का कारण बताया गया. फिर भी तापमान 44 डिग्री से ऊपर बना हुआ था.
सुबह से ही लू चलने के कारण जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है. लोगों को इस समय दिन में काम करना अथवा घर से बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है. थोड़ी सी भी लापरवाही होने पर लोग लू की चपेट में आ जा रहे हैं. अबतक जिले में लू से पांच लोगों की मौत हो चुकी है. यदि यही स्थिति बरकरार रही, तो लू से मरनेवालों की संख्या बढ़ सकती है.