नगरऊंटारी (गढ़वा) : भवनाथपुर थाना क्षेत्र के बुकका ग्राम स्थित लंगडी टोला में आपसी विवाद को लेकर सोमवार को हुई मारपीट में चार लोग घायल हो गये.
घायलों का इलाज अनमुंडलीय अस्पताल में चल रहा है घायलों में प्रबोध राम, शिवनाथ राम, मालती देवी व चिंता देवी शामिल हैं. घायलों में विशुन देव यादव, मिथिलेश यादव सहित अन्य पर मारपीट करने का आरोप लगाया है.