मेराल(गढ़वा). भाजपा के प्रखंड अध्यक्ष प्रमोद चौबे व सांसद प्रतिनिधि हरेंद्र कुमार द्विवेदी ने एक प्रेसवार्ता कर प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों में विद्यार्थियों को दिये गये पोशाक को घटिया बताया है.
प्रेसवार्ता के दौरान द्वय नेताओं ने कहा कि उन्होंने मेराल प्रखंड के पूर्वी मेराल, रजहरा, बनुआ, अधौरा सहित कई गांवों का दौरा किया और वहां पर बच्चों को दिये गये पोशाक की जांच की. उन्होंने कहा कि बच्चों को जो पोशाक दी गयी है, वह बेहद घटिया किस्म का है, जो कि किलो के भाव से खरीदा गया है. उन्होंने इसकी शिक्षा मंत्री व आरडीडीइ से इसकी जांच कराने की बात कही.