नगरऊंटारी (गढ़वा) : बारोडीह के मजदूर उमेश चौधरी की मौत शुक्रवार को दिल्ली में हो गयी. वह दिल्ली में रह कर होटल में काम करता था. शनिवार को उमेश का शव बारोडीह पहुंचा. शव पहुंचते ही मृतक के घर में कोहराम मच गया.
उसके परिजन बिलखने लगे. उधर उमेश की मौत की जानकारी मिलने पर बीडीओ विष्णुदेव कच्छप मृतक के घर पहुंच कर मृतक की पत्नी अनिता को पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार रुपये का चेक प्रदान किया.