11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आश्वासन के बाद हड़ताल समाप्त

पांच दिन से अनशन पर थे ऑटो चालक गढ़वा : डीजल ऑटो चालक संघ की गढ़वा जिला क मेटी की ओर से जारी अनशन शनिवार को विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी व अधिकारियों की पहल पर समाप्त करा दिया गया. आंदोलनकारियों की मुख्य मांग टेंपो स्टैंड निर्धारित करने व टेंपो से अवैध राशि की उगाही बंद कराने […]

पांच दिन से अनशन पर थे ऑटो चालक
गढ़वा : डीजल ऑटो चालक संघ की गढ़वा जिला क मेटी की ओर से जारी अनशन शनिवार को विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी व अधिकारियों की पहल पर समाप्त करा दिया गया. आंदोलनकारियों की मुख्य मांग टेंपो स्टैंड निर्धारित करने व टेंपो से अवैध राशि की उगाही बंद कराने पर सार्थक आश्वासन मिला है.
नगर पंचायत की ओर से सभी टेंपो स्टैंडों की विवरणी संघ को उपलब्ध करा दी गयी. जबकि अनशन समाप्ति के मौके पर उपस्थित थाना प्रभारी निरंजन कु मार ने अवैध वसूली पर रोक लगाने का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि इस तरह के मामले आने पर तुरंत उन्हें सूचित किया जाये, वे कार्रवाई करेंगे. विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी ने आंदोलनकारियों से बात करते हुए उन्हें आश्वस्त किया कि वे व राज्य सरकार ऑटो चालकों की समस्याओं को लेकर गंभीर हैं.
श्री तिवारी ने अन्य मांगों को लेकर रविवार को संघ के पदाधिकारियों के साथ बैठक करने की बात कही. उन्होंने कहा कि बैठक के बाद वे अन्य मांगों के लिए उपायुक्त व राज्य सरकार से बात करेंगे. संघ की ओर से जिलाध्यक्ष रमेश कुमार दीपक ने अधिकारियों से बात की तथा करीब दो घंटे की वार्ता के बाद मिले आश्वासन पर अनशन समाप्त करने की घोषणा की. इस अवसर पर बीडीओ रामनारायण खलको, नगर पंचायत प्रतिनिधि संतोष केसरी, संघ के जिला महामंत्री श्रीराम पांडेय, पिंटू तिवारी, विनोद बैठा, उत्तम सिंह, मिथलेश मेहता आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें