केपी यादव के समर्थकों ने रोड जाम किया, पुलिस पर पथराव
नगरऊंटारी (गढ़वा) : अनुमंडल कार्यालय के समक्ष पांच सूत्री मांग पर आमरण अनशन पर बैठे केपी यादव के समर्थकों ने सोमवार को भवनाथपुर मोड़ के पास एनएच 75 जाम कर दिया. जाम हटाने गयी पुलिस व समर्थकों के बीच झड़प हो गयी.
इस पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दी, जिससे समर्थकों ने भी पुलिस पर पथराव कर दिया. घटना में सहायक अवर निरीक्षक बीके सिंह के सिर में गंभीर चोट लगी है. साथ ही दो पुलिसकर्मी घायल हो गये. वहीं, केपी समर्थक प्रदीप कुमार यादव, सत्यनारायण यादव आदि घायल हो गये.
केपी यादव को अस्पताल भेजा
जानकारी के मुताबिक, आमरण अनशन के नौवें दिन समर्थकों ने दोपहर 12.30 बजे भवनाथपुर मोड़ के पास रोड जाम कर दिया. इससे रोड के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. सूचना पर एक घंटे बाद एसडीओ, एसडीपीओ, बीडीओ व सीओ पुलिस बल के साथ पहुंचे. एसडीओ ने सड़क जाम हटाने का आग्रह किया. जाम नहीं हटाये जाने पर धारा 151 के तहत गिरफ्तारी देने को कहा. समर्थक जामस्थल पर डीसी को बुलाने की मांग करने लगे.
इसी बीच पुलिस व समर्थकों के बीच झड़प हो गयी. इसके बाद एसडीओ के कहने पर समर्थक गिरफ्तारी देने को तैयार हो गये. जवान उन्हें बस में बैठाने लगे. इस दौरान एक पुलिसकर्मी ने एक समर्थक पर डंडा चला दिया. इससे समर्थक उग्र हो गये व डंडा लहराने लगे. इसके बाद पुलिस ने समर्थकों पर लाठीचार्ज किया.
इसके विरोध में केपी यादव के समर्थकों ने पुलिस पर पथराव कर दिया. इससे करीब आधा घंटा तक भवनाथपुर मोड़ रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. इधर, केपी यादव के गिरते स्वास्थ्य को देखते हुए प्रशासन ने उन्हें जबरन उठा कर एंबुलेंस से चिकित्सकों के साथ गढ़वा भेज दिया.