गढ़वा : पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा है कि पलामू प्रमंडल की जनता को न्याय दिलाने के लिए वे तीन दिवसीय यात्र पर यहां आये हैं. उन्होंने कहा कि राज्य में सुखाड़ की स्थिति है, लेकिन पलामू व गढ़वा जिले में महा सुखाड़ है. सरकार जनता के प्रति संवेदन शील नहीं है.
श्री मुंडा सोमवार को यहां स्थानीय शहीद नीलांबर नगर भवन में भाजपा द्वारा आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में बोल रहे थे.
श्री मुंडा ने कहा कि सरकार पलामू व गढ़वा के किसानों के साथ अन्याय कर रही है. अब तक इस इलाकों को सुखाड़ क्षेत्र घोषित कर दिया जाना चाहिए था. इस इलाके में धान का फसल तो नहीं हुआ, लेकिन भदई की फसल पर भी आफत आ गयी है. सरकार किसानों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था नहीं करती है. यह घोर अन्याय है.
इस क्षेत्र के किसानों के हक के लिए किसी भी दरवाजा पर बैठना पड़ा, तो इससे पीछे नहीं रहेंगे. उन्होंने कहा कि तीन महीने तक वे हेमंत सरकार के कार्यकलाप नहीं बोलेंगे, बल्कि उन्हें सिर्फ याद दिलायेंगे. भाजपा को सत्ता की भूख नहीं है. राज्य में लगातार अस्थिर सरकार के कारण विकास कार्य प्रभावित हुआ है.
श्री मुंडा ने कहा कि वर्ष 2006 से 2010 तक कांग्रेस, राजद व झामुमो के समर्थन में राज्य में सरकार बनी थी. उस सरकार के घोटाले ने झारखंड को पूरे देश में शर्मसार किया. उन्होंने जयराम रमेश का नाम लिए बगैर कहा कि केंद्र के एक मंत्री कहते हैं कि राज्य में 2014 के लोकसभा चुनाव को देखते हुए सरकार का गठन किया गया है.
श्री मुंडा ने कहा कि झारखंड को विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिला, तो वे राज्य से खनिज पदार्थ को बाहर नहीं जाने देंगे.
उन्होंने कार्यकर्ताओं को राष्ट्र में सशक्त सरकार के निर्माण के लिए एकजुट होकर आगे आने को कहा. उन्होंने कहा कि सड़क से लेकर संसद तक आंदोलन के लिए तैयार रहना होगा. इस मौके पर प्रदेश महामंत्री बालमुकुंद सहाय ने कहा कि स्थानीय विधायक विकास विरोधी हैं. उन्होंने पास विकास का विजन नहीं है. वे ठेकेदारी से राजनीति में आये हैं.
भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष रामाकांत महतो ने कहा कि बाबूलाल मरांडी भगोड़ा नेता हैं. वे जनता को दिग्भ्रमित कर रहे हैं. नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए उन्होंने आम लोगों से अपील की. कार्यक्रम को श्यामनारायण दुबे, जिलाध्यक्ष रघुराज पांडेय, अलखनाथ पांडेय, कामेश्वर कुशवाहा, प्रदेश उपाध्यक्ष विरंची नारायण, मनिका विधायक हरेकृष्ण सिंह, पूर्व सांसद ब्रजमोहन राम ने भी संबोधित किया.
इस अवसर पर शारदा महेश प्रताप देव, राजू सिंह, शिवकुमार पांडेय, पूर्व डीजीपी बीडी राम, मुकेश निरंजन सिन्हा, ओमप्रकाश तिवारी, डॉ अलख निरंजन सिन्हा, विनय चौबे सहित काफी संख्या में भाजपाई उपस्थित थे. संचालन ब्रजेश उपाध्याय ने किया.