गढ़वा : गढ़वा थाना क्षेत्र के पीपरा निवासी व रेहला रोड टैक्सी स्टैंड के ठेकेदार एकरार खान (47 वर्ष) की मंगलवार की सुबह 10. 45 बजे बाइक सवार तीन अपराधियों ने फरठिया मोड़ के पास गोली मार कर हत्या कर दी.
घटना के बाद अपराधियों का मृतक के भाई समेत अन्य ने पीछा किया, लेकिन फायरिंग करते हुए अपराधी गढ़वा शहर की ओर भाग निकले. घटना के बाद परिजन व नेताओं ने शव के साथ गढ़वा-रेहला मार्ग एनएच-75 को 11 बजे जाम कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ श्रवण कुमार व थाना प्रभारी अशोक कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे.
वहां लोगों ने शव उठाने से मना कर दिया. इधर हत्या के विरोध में मृतक के सैकड़ों समर्थकों ने लाठी-डंडे लेकर गढ़वा शहर की सभी दुकानों को बंद करा दिया और मार्ग को अवरुद्ध कर पुलिस के विरुद्ध रंकामोड़ पर नारेबाजी की.
तीन सूत्री मांग को लेकर जाम
जाम कर रहे लोग तीन सूत्री मांग पर अड़े थे. इसमें मृतक के पुत्र को सरकारी नौकरी, दो हथियार का लाइसेंस तथा मृतक के आश्रित को दस लाख का मुआवजा देने की शामिल हैं. तीन घंटे बाद एसडीओ राजीव रंजन के आश्वासन के बाद शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए भेजा.