गढ़वा : रक्षा बंधन को लेकर मंगलवार को गढ़वा बाजार में राखियों की खूब बिक्री हुई. मंगलवार को अपराह्न् में बारिश के बावजूद बाजारों पर इसका कोई असर नहीं था. बहनों ने बाजार में अपने भाइयों के लिए राखियां खरीदी. इसी तरह मिठाई की भी अच्छी खरीदारी हुई.
गढ़वा मुख्य पथ से लेकर अंदर बाजार तक रक्षा बंधन को लेकर राखी व मिठाइयों की काफी संख्या में अस्थायी दुकान सजे हुए थे. यहां पांच रुपये से लेकर 50 रुपये तक की राखी बिक रही थी. वहीं मिठाइयों में लड्ड व छेना की मिठाई की बिक्री ज्यादा हो रही थी. लड्ड प्रति किलो 120 रुपये से लेकर 350 रुपये तक बिक रहे थे.
वहीं छेना व खोया से बनी मिठाइयां 200 रुपये से लेकर 400 रुपये किलो तक थे. रक्षाबंधन को लेकर जहां बहनों में काफी उत्साह था, वहीं भाइयों में भी कम उत्साह नहीं था.
भाइयों को भी बहनों के लिए कपड़ा व जेवर से लेकर विभिन्न उपहार की खरीदारी करते देखा गया. गढ़वा तथा आसपास के गांवों में रक्षा बंधन बुधवार को मनाया जायेगा. वैसे कई जगह पर मंगलवार को भी रक्षा बंधन मनाया गया.