नगरऊंटारी (गढ़वा) : जदयू द्वारा चलाये जा रहे आंदोलन से सामंती घबरा गये हैं. वे नहीं चाहते कि गरीबों को उनको हक मिले. सामंतों के इशारे पर उनके साथ ज्यादती हो रही है. अनशन के नाम पर नाटक चल रहा है.
उक्त बातें पूर्व मंत्री सह जदयू के राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य रामचंद्र केसरी ने चेचरिया स्थित पार्टी कार्यालय में प्रेस वार्ता में कही. उन्होंने कहा कि विगत पांच अप्रैल से लगातार आठ अगस्त तक सभी प्रखंड कार्यालय पर 15 सूत्री मांगों को लेकर धरना–प्रदर्शन कार्यक्रम किया. अब 21 अगस्त को उन्हीं मांगों को लेकर उपायुक्त कार्यालय के समक्ष अनिश्चितकालीन घेरा–डेरा डालो महाधरना करने जा रहे हैं.
उन्होंने कहा कि 21 अगस्त के बाद अनाज की हो रही कालाबाजारी के सवाल पर आंदोलन करेंगे. उन्होंने कहा कि आखिर गरीबों का अनाज कहां चला जा रहा है. श्री केसरी ने आम अवाम से 21 अगस्त के आंदोलन को सफल बनाने के लिए गढ़वा चलने की अपील किया. प्रेस वार्ता में विश्वनाथ भंडारी, कृष्णा मिस्त्री, मो नइम खलीफा, राजेंद्र प्रसाद अग्रेहरि, सलीम अंसारी, उमाशंकर प्रसाद सहित अन्य उपस्थित थे.