संवेदक ने ही दबोच कर पुलिस के हवाले किया8जीडब्लूपीएच16-गिरफ्तार युवक कीतसवीररंका(गढ़वा). टीपीसी के नाम पर लेवी वसूलनेवाले को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. गिरफ्तार व्यक्ति रंका निवासी विश्वनाथ राम का पुत्र गोविंद राम है. पुलिस उसके दो अन्य सहयोगियों को पकड़ने के लिए छापामारी कर रही है. समाचार के अनुसार गोविंद राम रमकंडा के बलिगढ़ निवासी ठेकेदार आनंद कुमार राम से 10 हजार रुपये लेवी की मांग रहा था. गोविंद के दिये निर्देश के मुताबिक आनंद उसे लेवी देने के लिए रंका पहुंचा. गोविंद ने उसे लेवी की राशि को उसे फोन से गढ़ फाटक के पास स्थित बालाजी मोबाइल शॉपिंग दुकान में देने को कहा. वहां देने जाने के बाद दुकानदार ने कोई भी लेवी की राशि लेने से इनकार किया. कु छ देर बाद पुन: गोविंद ने आनंद को फोन किया कि वह सुकुलडीह में है, वहीं आकर उसे लेवी दे दे. वहां पहुंचने पर आनंद ने जब गोविंद को अकेला पाया, तो उसने उसकी पहले पिटाई की, इसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस के मुताबिक गोविंद टीपीसी के नितांतजी के नाम पर लेवी वसूली कर रहा था. उसने अपने दो सहयोगियों का भी नाम बताया है. उसमें रंका थाना के ढेंगुरा निवासी उमेश यादव एवं लल्लू यादव का नाम शामिल है. पुलिस उनकी तलाश कर रही है.
BREAKING NEWS
लेवी वसूलनेवाला धराया
संवेदक ने ही दबोच कर पुलिस के हवाले किया8जीडब्लूपीएच16-गिरफ्तार युवक कीतसवीररंका(गढ़वा). टीपीसी के नाम पर लेवी वसूलनेवाले को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. गिरफ्तार व्यक्ति रंका निवासी विश्वनाथ राम का पुत्र गोविंद राम है. पुलिस उसके दो अन्य सहयोगियों को पकड़ने के लिए छापामारी कर रही है. समाचार के अनुसार गोविंद राम […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement