कांडी (गढ़वा) : क्षेत्र के किसानों को हर तरह की मार ङोलनी पड़ती है. कभी अनावृष्टि से फसल खराब होती है, तो कभी अत्यधिक बारिश से. इस समय इलाके के किसान बारिश नहीं होने से परेशान हैं, वहीं दूसरी परेशानी का कारण नील गाय बने हुए हैं.
खेत में जो फसल बची हुई है, उसे नील गाय से बचा पाना किसानों के लिए मुश्किल हो गया है. प्रखंड के हेंठार क्षेत्र के पतरिया, मिश्रोलिया, शिवरी, कांडी, सरकोनी, डेमा, बलियारी, बरवाडीह, सोनपुरा आदि गांवों में नील गाय हर रोज झुंड के रूप में पहुंच कर अरहर, तिल आदि की फसल को नष्ट कर रहे हैं.
यही नहीं ये रात में भी खेतों में आ धमकते हैं. परेशान किसानों ने वन विभाग के अधिकारियों से नील गाय के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है.