गढ़वा : पलामू प्रमंडल में अकाल व सुखाड़ घोषित करने के सवाल पर आजसू के क्षेत्रीय प्रवक्ता डॉ अनिल साव व जिला प्रभारी दिलीप चौधरी ने टंडवा स्थित पूरनचंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर जनजागरण अभियान की शुरुआत की.
इस अवसर पर डॉ अनिल साव ने कहा कि अब आश्वासन से काम नहीं चलेगा. सरकार पलामू प्रमंडल को सुखाड़ व अकाल क्षेत्र घोषित नहीं करती है, तो आजसू पूरे पलामू प्रमंडल में चक्का जाम कर जनता के साथ सड़कों पर उतरेगा.
उन्होंने कहा कि इसी मांग को लेकर 17 अगस्त को आयुक्त कार्यालय का घेराव आजसू पार्टी द्वारा किया जायेगा. डॉ साव ने कहा कि लड़ाई को अंजाम तक पहुंचा कर ही दम लेंगे.
इसी को लेकर सोमवार को जन जागरण अभियान की शुरुआत की गयी है. इस अभियान के तहत पूरे गढ़वा विधानसभा क्षेत्र के लोगों के बीच यह अभियान चलाया जायेगा. वहीं जिला प्रभारी दिलीप चौधरी ने कहा कि आजसू पार्टी पलामू को सुखाड़ घोषित करने की मांग को लेकर चरणबद्ध आंदोलन किया जयेगा.
इस अवसर पर केंद्रीय कार्य समिति सदस्य गुप्तेश्वर ठाकुर, सत्यनारायण यादव, रविंद्र जायसवाल, विजय ठाकुर, इश्तेयाक रजा, रामाशंकर बंजियर, अब्दुल मन्नान, अजय सिंह, अभिषेक पांडेय, सुनील कुमार गौतम आदि उपस्थित थे.