25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रोजेदारों के लिए इनाम का दिन है ईद

* सभी मसजिद व ईदगाहों में ईद–उल–फितर की नमाज अदा की गयी * ईद के मौके पर मेले का आयोजन * राजनीतिक दल व जनप्रतिनिधियों ने दी ईद की बधाई गढ़वा : जिला मुख्यालय गढ़वा सहित जिले के सभी प्रखंडों में ईद–उल–फितर का पर्व उत्साहपूर्ण वातावरण में हुआ. ईद को लेकर सभी मुसलिम समाज के […]

* सभी मसजिद ईदगाहों में ईदउलफितर की नमाज अदा की गयी

* ईद के मौके पर मेले का आयोजन

* राजनीतिक दल जनप्रतिनिधियों ने दी ईद की बधाई

गढ़वा : जिला मुख्यालय गढ़वा सहित जिले के सभी प्रखंडों में ईदउलफितर का पर्व उत्साहपूर्ण वातावरण में हुआ. ईद को लेकर सभी मुसलिम समाज के लोगों में पहले से ही उत्साह था. गुरुवार की शाम ईद का चांद दिखने के बाद लोगों में ईद मनाने की खुशी दौड़ पड़ी. शुक्रवार को संभावित ईद को लेकर सभी मसजिद ईदगाहों को पहले से ही रंगरोगन कर सजा दिया गया था.

शुक्रवार की सुबह बच्चे से लेकर बूढ़े तक सभी नयेनये परिधान में नमाज अदा करने के लिए मसजिद ईदगाहों में जाते देखा गया. सभी जगह पहले से मुकर्र समय के अनुसार नमाज अदा रायी गयी. ईदगाह में जामा मसजिद के इमाम हाफिज अब्दुल समद, टंडवा मसजिद मौलाना तबारफ, उंचरी मसजिद में मो जसरूल्लाह, तबलीगुल इसलाम मदरसा में मो लेयाकत हुसैन, चेतना में मौलाना शकील अख्तर, कल्याणपुर मसजिद में मौलाना युसुफ, झलुआ में हाजी सरफुद्दीन ने नमाज अदा करायी.

अन्य मसजिदों में भी इसी तरह मौलाना के निर्देशन में नमाज अदा करायी गयी. नमाज अदा करने के बाद सभी नमाजियों ने एकदूसरे को ईद की बधाई दी गले मिल कर खुशी का इजहार किया. गढ़वा स्थित तबलीगुल मदरसा परिसर तथा उंचरी ईदगाह में ईद की बधाई देने के लिए विभिन्न दल के नेता भी उपस्थित थे. बधाई देनेवालों में पूर्व विधायक गिरिनाथ सिंह, गढ़वा विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी मिथिलेश ठाकुर, अलखनाथ पांडेय, डॉ अनिल साव, नगर अध्यक्ष पिंकी केसरी, जदयू जिलाध्यक्ष सूरज कुमार गुप्ता, कांग्रेस नेता अमृत शुक्ला, विधायक प्रतिनिधि संतोष केसरी, संजय कांस्यकार आदि उपस्थित थे. उन्होंने सभी नमाजियों से गले मिल कर ईद की बधाई दी.

उधर तबलीगुल मदरसा परिसर के बाहर ईद को लेकर मेले का आयोजन किया गया था. इस मेले में बच्चों ने खूब खरीदारी की. बच्चों को भी एकदूसरे से गले मिलते देखा गया. इसके पश्चात सेवई मिठाइयों का दौर शुरू हुआ. इसका हिंदू समाज के लोगों ने भी लुत्फ उठाया. मुसलिम समाज के अकीदतमंदों ने डॉ एम यासीन अंसारी, डॉ एमएन सिद्दिकी, डॉ एमएम खान, शमीम अंसारी, मेदिनी खां, नशीम अख्तर, जुबेर अख्तर, हाजी निजाम, डॉ क्यूए हादी, रेयाज अहमद, डॉ अली रजा सहित कई लोग उपस्थित थे.

* ईद मिलन समारोह

रंका(गढ़वा) : ईद के अवसर पर अंजुमन इस्लाहुल मुसलेमिन कमेटी ने स्थानीय मदरसा में ईद मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इसमें उपस्थित लोगों ने एकदूसरे को ईद की बधाई दी. समारोह में पूर्व विधायक गिरिनाथ सिंह, एसडीपीओ जगदीश प्रसाद, थाना प्रभारी विनय कुमार मंडल, सुरेश पांडेय, भाजपा नेता अलख निरंजन सिन्हा, राजद नेता रामप्रसाद यादव, हाजी फरुद्दीन खलीफा, शोएब खलीफा, डॉ हाजी इसलाम सहित काफी संख्या में हिंदू मुसलिम समाज के लोग शामिल हुए.

हजरत बाबा तक्कु शाहदाता की मजार शरीफ स्थित ईदगाह में ईद की नमाज अदा की गयी. इस अवसर पर मौलाना महमूद आलम मिस्बाई ने सभी को ईद की नमा अदा करायी. ईदउलफितर के अवसर पर इसी तरह रंका प्रखंड के अन्य मसजिद ईदगाहों में भी ईदउलफितर की नमाज अदा की. इस मौके पर मेले का आयोजन भी किया गया था, जिसका बच्चों ने काफी लुत्फ उठाया.

पूरे प्रखंड में ईदउलफितर शांतिपूर्ण रूप से संपन्न हुआ. ईद के अवसर पर हिंदू समाज के लोगों ने भी मुसलिमों से गले मिल कर उन्हें ईद की बधाई दी. बधाई देनेवालों में विभिन्न राजनीतिक दल के लोग भी शामिल थे.

* रारो में ईद आज मनेगी

डंडई (गढ़वा) : डंडई प्रखंड में ईदउलफितर का पर्व शांति सौहाद्र्रपूर्ण वातावरण में उत्साह के साथ मनाया गया. लेकिन प्रखंड के रारो पंचायत में ईद की नमाज शनिवार को अदा की जायेगी. डंडई मसजिद में कारी अकलीम अंसारी ने नमाज अदा करायी.

इस अवसर पर करीब 1000 रोजेदार उपस्थित थे. ईद की बधाई देने के लिए इलाके के पंचायत प्रतिनिधि राजनीतिक दल के लोग भी उपस्थित थे. जिप सदस्य रामनाथ पासवान, रामकिशुन ठाकुर, मिथिलेश ठाकुर आदि ने गले मिल कर लोगों को बधाई दी. उधर रारो पंचायत में चांद नहीं देखे जाने के कारण नमाज अदा नहीं की गयी.

डंडई मसजिद परिसर में नमाज अदा करनेवालों में जहीर अंसारी, मो आफताब अंसारी, लाल मोहम्मद अंसारी, इरशाद अंसारी, सुभान अंसारी, अजमुद्दीन अंसारी, ग्यासुद्दीन अंसारी सहित काफी लोग उपस्थित थे.

– गले मिले लोग, अमन की दुआ मांगी

* अनुमंडल मुख्यालय सहित आसपास के क्षेत्रों में ईद की नमाज अदा की गयी.

* स्थानीय विधायक समेत विभिन्न राजनीतिक दल के लोगों ने दी ईद की बधाई

नगरऊंटारी (गढ़वा) : अनुमंडल मुख्यालय सहित आसपास के क्षेत्रों में ईद का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनायी गयी. अनुमंडल मुख्यालय स्थित गोसांईबाग ईदगाह में बड़ी संख्या में लोगों ने ईद की नमाज अदा की और एकदूसरे से गले मिल कर मुबारक वाद दिया. ईदगाह इंतजामिया कमेटी ने ईदगाह को आकर्षक ढंग से सजाया था.

ईद को लेकर बच्चेबूढ़े, युवा सबों में असीम उत्साह था. दूर दराज क्षेत्रों से रंगबिरंगे परिधान में बच्चे, बूढ़े युवा ईदगाह की ओर जाने लगे थे. ईदगाह के मैदान में मेला लगा था. निर्धारित समय पर हाफिज अमिरुद्दीन सहाब ने ईद की नमाज अदा करायी. नमाज अदा करने वाले प्रमुख लोगों में पूर्व सदर सलाउद्दीन खां, सदर तस्लीम खां, वसिर अंसारी, पो. महमूद आलम, पूर्व सदर तसलीम खां, नइम खलीफा, शमीम खां, सोबराती खां, रहमान खलीफा, कलाम खां, बैर खलीफा, असगर अंसारी, मोना खान, अनवर झंकार, कलीम अंसारी, रजाक खां, नेजाम खां, अब्दुला खलीफा, फैज आलम सहित चेचरिया, विशुनपुर, जंगीपुर, हुलहुला, अहिपुरवा ग्राम के मुसलिम धर्मावलंबी शामिल थे. नमाज अदा करने के बाद ईदगाह के बाहर पंडाल में बैठे लोगों ने एकदूसरे को ईद की बधाई दी.

मौके पर स्थानीय विधायक अनंत प्रताप देव, विधायक प्रतिनिधि अमरनाथ पांडेय, संजय पांडेय, कांग्रेस युवा सेनाध्यक्ष दीपक प्रताप देव, मुखिया अजय कुमार, राजद के जिलाध्यक्ष सह विशुनपुरा के जिप सदस्य शंभु राम चंद्रवंशी, रामअवतार पाल, नव जवान संघर्ष मोरचा के केंद्रीय सदस्य लक्ष्मण राम, भरदुल चंद्रवंशी, श्याम सुंदर राम, जदयू के प्रदेश सचिव विश्वनाथ भंडारी, उमा शंकर प्रसाद, अनिल कुमार, रवि प्रकाश बबलू, माले के जिला कमेटी सदस्य कामेश्वर विश्वकर्मा, बुलबुल जी सहित बड़ी संख्या में गण्यमान्य लोग उपस्थित थे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें