Advertisement
मुझे बदनाम करने की साजिश
भाकपा माओवादी के पूर्व सबजोनल कमांडर ने आरोप को खारिज किया रमकंडा/भंडरिया (गढ़वा) : रमकंडा एवं भंडरिया थाना क्षेत्र में हो रहे लगातार मारपीट व अपहरण कर फिरौती की घटनाओं को लेकर भाकपा माओवादी के पूर्व सबजोनल कमांडर राजेंद्र सिंह खरवार पर आरोप लगता रहा है. प्रभात खबर प्रतिनिधि ने इस मामले में राजेंद्र सिंह […]
भाकपा माओवादी के पूर्व सबजोनल कमांडर ने आरोप को खारिज किया
रमकंडा/भंडरिया (गढ़वा) : रमकंडा एवं भंडरिया थाना क्षेत्र में हो रहे लगातार मारपीट व अपहरण कर फिरौती की घटनाओं को लेकर भाकपा माओवादी के पूर्व सबजोनल कमांडर राजेंद्र सिंह खरवार पर आरोप लगता रहा है. प्रभात खबर प्रतिनिधि ने इस मामले में राजेंद्र सिंह खरवार से बातचीत कर मामले की सही जानकारी मांगी.
राजेंद्र सिंह खरवार ने मारपीट के आरोप को खारिज करते हुए कहा कि इन घटनाओं में उसका कोई हाथ नहीं है. जेल से छूटने के बाद उसने कोई संगठन या अपराधी गिरोह नहीं बनाया है. बल्कि उनके नाम पर कुछ अपराधी गिरोह इस तरह की घटनाओं को अंजाम देकर उसे बदनाम करना चाहते हैं. राजेंद्र सिंह ने कहा कि पुलिस मोबाइल का कॉल डिटेल निकाल कर आरोपी को सामने लाये, जो भी दोषी होगा उनपर कार्रवाई हो. अगर वह दोषी पाया गया तो वह खुद जेल जाने के लिए तैयार है.
उसने बताया कि संगठन में रहने के दौरान कई लोग उसके दुश्मन बन गये हैं,जो उसे लगातार मारने की फिराक में लग गये हैं. वहीं कुछ लोग राजनीतिक साजिश के तहत उसके विरुद्ध उसका कर अपना उल्लू सीधा कर रहे हैं. उसने कहा कि इन्हीं कारणों से वह अपने परिवार के साथ जिले से बाहर रह रहा है.
उसने कहा कि जेल से छूटने के बाद वह एक आम नागरिक बन कर जीना चाहता है. बिना जांच-पड़ताल के उसपर आरोप लगाये जा रहे हैं. इसी तरह के अपराधी गिरोह ने उसके पिता की हत्या कर दी थी. उसने जिला प्रशासन से मामले की सच्चई के तह तक जाने व इसमें शामिल लोगों के नाम सामने लाने की मांग की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement