– प्रभाष मिश्र –
गढ़वा : ईद को लेकर बाजार पूरी तरह से सज गया है. रंग–बिरंगी टोपी, सेवई, इतर आदि के सामान बाजार में खूब बिक रहे हैं. साथ ही रेडिमेड कपड़े की भी अच्छी खरीदारी हो रही है.
महंगाई का असर इस ईद के बाजार पर नहीं दिख रहा है. ईद पर्व के उत्साह को लेकर लोग बाजार में अपने मन मुताबिक सामान खोज कर रहे हैं. बच्चों में ईद को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है.