Advertisement
सुखाड़ पर काबू के लिए वन जरूरी
फुटबॉल मैच में सकरकोनी ने बड़गड़ को 1-0 से हराया गढ़वा :गढ़वा वन विभाग के तत्वावधान में चल रहे संयुक्त वन प्रबंधन समिति खेलकूद प्रतियोगिता का रविवार को समापन किया गया. इस मौके पर विजयी खिलाड़ियों के बीच पुरस्कार का वितरण किया गया. अंतिम दिन बड़गड़ व सकरकोनी टीम के बीच फुटबॉल मैच खेला गया. […]
फुटबॉल मैच में सकरकोनी ने बड़गड़ को 1-0 से हराया
गढ़वा :गढ़वा वन विभाग के तत्वावधान में चल रहे संयुक्त वन प्रबंधन समिति खेलकूद प्रतियोगिता का रविवार को समापन किया गया. इस मौके पर विजयी खिलाड़ियों के बीच पुरस्कार का वितरण किया गया. अंतिम दिन बड़गड़ व सकरकोनी टीम के बीच फुटबॉल मैच खेला गया. इसमें सकरकोनी की टीम 1-0 से विजयी हुई.
जबकि इसके पूर्व प्रशासन एकादश व जेएफएम के बीच क्रिकेट मैच खेला गया, जिसमें प्रशासन एकादश की टीम ने जेएफएम को आठ विकेट से पराजित किया. साथ ही 100 मीटर, 200 मीटर व 400 मीटर की दौड़ प्रतियोगिता भी प्रतिभागियों के करायी गयी. पुरस्कार का वितरण उपायुक्त डॉ मनीष रंजन ने किया. इस मौके पर अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि वनों की सुरक्षा का जिम्मा सिर्फ प्रशासन की ही नहीं हैं, बल्कि इसके लिए सभी लोगों को प्रयास करना होगा. उन्होंने कहा कि युवा वर्ग को इसमें अपनी महत्वपूर्ण भागीदारी निभाने की जरूरत है.
उपायुक्त ने कहा कि वन बचाने से ही सूखा का समाधान होगा. उन्होंने कहा कि खेल के माध्यम से वन बचाने का प्रयास काफी सराहनीय है.
उपायुक्त ने इसके लिए वन विभाग के पदाधिकारियों को धन्यवाद दिया. आयोजन में मुख्य भूमिका निभानेवाले खेल संघ के पदाधिकारियों को इस मौके पर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर सीएफ मनोज सिंह, डीएफओ संजय सिन्हा, सीआरपीएफ के द्वितीय कमान अधिकारी संजीव रंजन, फुटबॉल संघ के सचिव जुनाहुद्दीन खां, पूर्व तैराक उदय नारायण तिवारी, सलीम जाफर, तनवीर अंसारी, जुल्फीकार अली, उपेंद्र राम, अरविंद राम, धर्मराज भारती आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement