गढ़वा : झारखंड में पिछले 12 सालों से सभी दलों द्वारा लूट की जा रही है व इसे लूटखंड में बदल दिया है. भाकपा माले चुनाव के पक्ष में हैं और चुनाव की तिथि ऐसी होनी चाहिए, जिसमें जनता की अधिक से अधिक भागीदारी हो.
उक्त बातें माले के केंद्रीय महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने पार्टी कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में कही. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कर्नाटक में हो रहे विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी चार सीटों से चुनाव लड़ रही है. इस चुनाव में पार्टी की ओर से प्रचार करने के लिए विधायक विनोद सिंह गये हुए हैं.
केंद्र सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि रेल मंत्री पवन बंसल व विधि मंत्री अश्विनी कुमार को तत्काल बरखास्त कर देना चाहिए. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के सभी मंत्री भ्रष्टाचार में लिप्त हैं. इसकी जांच होनी चाहिए. श्री भट्टाचार्य ने कहा कि पवन बंसल पर एक पोस्टिंग के लिए 10 करोड़ रुपये लेने का आरोप है. उन्होंने सरकार से इस मामले में श्वेत पत्र जारी करने की मांग की है.
झारखंड में विधानसभा चुनाव की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि यह कार्य अविलंब होना चाहिए. उन्होंने कहा कि भाकपा माले जल, जंगल, जमीन की लूट के खिलाफ अपनी लड़ाई जारी रखेगी.
उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव की घोषणा होने के बाद पार्टी यह तय करेगी कि वह कितने सीटों पर चुनाव लड़ेगी. इस अवसर पर प्रदेश सचिव जनार्दन प्रसाद, एपवा नेत्री सुषमा मेहता, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कालीचरण मेहता, किशोर कुमार, अनिल तिवारी आदि उपस्थित थे.