गढ़वा : पुलिस ने इकरार हत्याकांड के एक आरोपी विक्की चंद्रवंशी को गिरफ्तार कर लिया है. उसके पास से एक पिस्तौल, छह जिंदा कारतूस तथा हत्या में उपयोग की गयी स्पलेंडर प्रो मोटर साइकिल(जेएच 3एफ-6798) को बरामद कर लिया है.
इस मामले में पुलिस को छोटू रंगसाज, बबलू रंगसाज(गढ़वा), सबीर अंसारी, नासिर अंसारी(पलामू लेस्लीगंज) तथा उदित चंद्रवंशी(बसरिया मेराल) की तलाश है. विदित हो कि राजद नेता सह पशु व्यापारी इकरार खां की हत्या गढ़वा–रेहला मार्ग पर दिनदहाड़े फरठिया मोड़ पर सात मई 2013 को कर दी गयी थी.
इस संबंध में पुलिस अधीक्षक मयूर पटेल ने बताया कि यह हत्याकांड छोटू रंगसाज के साथ वर्चस्व की लड़ाई का परिणाम है. उन्होंने कहा कि विक्की चंद्रवंशी गढ़वा थाना क्षेत्र के सुखबाना निवासी विजय चंद्रवंशी का पुत्र है, जिसे सुखबाना से गिरफ्तार किया गया. उसके साथ एक अन्य वारंटी जो इस मामले में संलिप्त नहीं है, संतोष मेहता को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. इस अवसर पर एसडीपीओ हीरालाल रवि, श्रीराम समद, पुलिस निरीक्षक आलोक कुमार भी उपस्थित थे.