गढ़वा : भाकपा माओवादियों के रविवार को बंद के कारण यातायात व्यवस्था पूरी तरह से प्रभावित रहा. गढ़वा से होकर रांची सहित बिहार व छतीसगढ़ के विभिन्न शहरों के लिए जानेवाली सभी बसें बस पड़ाव ही खड़ी रहीं.
तीन राज्यों के आवागमन से जुड़ा पालिका परिवहन गढ़वा में आज दिनभर पूरी तरह से सन्नाटा देखा गया. माओवादियों के बंद की खबर को लेकर छत्तीसगढ़ से झारखंड आनेवाली सभी बसें रामानुजगंज की सीमा पर ही खड़ी रहीं. इसी तरह यूपी एवं बिहार से आनेवाली बसें भी नहीं चलीं. यात्री बसों के साथ मालवाहक ट्रकें भी नहीं चलीं.
यद्यपि बंद के बावजूद स्थानीय स्तर पर आवागमन सामान्य दिनों की तरह होता रहा. साथ ही गढ़वा रोड–चोपन रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन होता रहा. बंद का ज्यादा असर भंडरिया, रमकंडा, चिनिया, डंडई, धुरकी, केतार, विशुनपुरा आदि में देखा गया. पुलिस प्रशासन बंद को लेकर पूरी तरह से चौकस थी. बंद पूरी तरह से शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया.