हुसैनाबाद (पलामू) : जपला–मीरजापुर नहर के समीप अपराधियों ने हथियार का भय दिखा कर मोटरसाइकिल व 10 हजार रुपये लूट लिए. घटना बुधवार देर शाम की है. मीरजापुर के गुफराम साजिद व मुबारक हुसैन ने बताया कि वे दोनों बाइक पर सवार होकर जपला से मीरजापुर लौट रहे थे.
इसी क्रम में नहर के पास पहले से मौजूद तीन अपराधियों ने हथियार का भय दिखा कर उनकी मोटरसाइकिल (बीआर 24 एच-5292) लूट लिए. वहीं 10 हजार रुपये भी लूट लिया. इस संबंध में हुसैनाबाद थाना में मामला दर्ज कराया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.