रंका (गढ़वा) : रंका गोदरमाना मार्ग पर भंवरी गांव के समीप बुधवार की सुबह एक बोलेरो गाड़ी के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से चालक समेत उस पर सवार चार लोग घायल हो गये. घायलों को इलाज के लिए स्थानीय लोगों ने रंका सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भरती कराया.
घायलों में उदय ठाकुर व लखन ठाकुर (हंसकेर, गढ़वा) तथा शिवपूजन ठाकुर अंबिकापुर (छत्तीसगढ़) के नाम शामिल हैं. चालक को भी चोटें आयी है. बोलेरो (एमपी 65बी-0219) पर सवार ये लोग अंबिकापुर(छतीसगढ़)से गढ़वा हंसकेर आ रहे थे. इसी बीच सुबह लगभग पांच बजे चालक द्वारा नियंत्रण खो देने के कारण वाहन एक पेड़ से टकरा गया. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया.