21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाबूलाल मरांडी का जन्मदिन मना

नगरऊंटारी (गढ़वा) : चेचरिया स्थित पार्टी कार्यालय के समक्ष झारखंड विकास मोरचा सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी को 58वां जन्म दिवस मनाया गया. इस मौके पर पूर्व मंत्री सह मुख्य अतिथि रामचंद्र केसरी ने केक काटा तथा मिठाई बांटी. समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि झारखंड अलग होने के बाद बाबूलाल मरांडी झारखंड के पहले […]

नगरऊंटारी (गढ़वा) : चेचरिया स्थित पार्टी कार्यालय के समक्ष झारखंड विकास मोरचा सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी को 58वां जन्म दिवस मनाया गया. इस मौके पर पूर्व मंत्री सह मुख्य अतिथि रामचंद्र केसरी ने केक काटा तथा मिठाई बांटी.
समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि झारखंड अलग होने के बाद बाबूलाल मरांडी झारखंड के पहले मुख्यमंत्री बने 28 माह के संक्षिप्त कार्यकाल में उन्होंने झारखंड के विकास के लिए ईमानदारी से प्रयास किया. इस दौरान 10 हजार किमी सड़क बनी तथा तीन हजार पुल-पुलिया बनाये गये.
लेकिन उनके हटते ही इस प्रदेश में भ्रष्टाचार का विष बीज बोया गया. रघुवर दास की सरकार से अपेक्षा है कि बाबूलाल जी के बताये रास्ते पर चलें. झाविमो के वरिष्ठ नेता अश्विनी कुमार ने कहा कि संघर्ष के बलबूते ही बाबूलाल जी शिक्षक से मुख्यमंत्री बने. इस मौके पर कृष्णा मिस्त्री, सीताराम जायसवाल, दिनेश विश्वकर्मा, नइम खलिफा, राजेंद्र प्रसाद अग्रेहरी, सुरेंद्र प्रसाद, रामेश्वर राम, पूजा गुप्ता, उर्मिला गुप्ता, सुनील कुमार, मुन्ना गुप्ता, मनोज राम सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें