11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंचायत सचिवालय में ही निबटायें कार्य

गल दिवस पर रंका प्रखंड में कार्यों का निष्पादन हुआ एसडीओ ने प्रखंड कार्यालय का निरीक्षण किया रंका(गढ़वा) : रंका प्रखंड कार्यालय परिसर में मंगल दिवस का आयोजन किया गया. इस अवसर पर प्रखंड कार्यालय में मनरेगा, इंदिरा आवास, वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन के अलावा जाति, निवास व आय आदि प्रमाण पत्रों से संबंधित मामले […]

गल दिवस पर रंका प्रखंड में कार्यों का निष्पादन हुआ
एसडीओ ने प्रखंड कार्यालय का निरीक्षण किया
रंका(गढ़वा) : रंका प्रखंड कार्यालय परिसर में मंगल दिवस का आयोजन किया गया. इस अवसर पर प्रखंड कार्यालय में मनरेगा, इंदिरा आवास, वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन के अलावा जाति, निवास व आय आदि प्रमाण पत्रों से संबंधित मामले का निबटारा किया गया.
मंगल दिवस के आयोजन से प्रखंड कार्यालय पहुंचे ग्रामीण व छात्रों में उनके कामों का निबटारा शीघ्र होने पर हर्ष व्याप्त थी. मंगलवार को लगे इस दिवस का जायजा लेने रंका अनुमंडल पदाधिकारी अमित प्रकाश भी पहुंचे.
उन्होंने संबंधित कार्यों का निरीक्षण भी किया. इस अवसर पर उन्होंने कर्मचारियों को प्रखंड कार्यालय की साफ-सफाई रखने का निर्देश दिया. इसके अलावा सप्ताह में दो दिन प्रखंड कार्यालय में पंचायत सेवक व रोजगार सेवक को अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने की बात कही. बाकी दिन उन्हें पंचायत सचिवालय और अपने-अपने क्षेत्रों में रह कर कार्यों का निबटारा करने को कहा है.
उन्होंने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि पंचायत सचिवालय आये ग्रामीणों का काम वहीं संपादित किया जाये, ताकि उन्हें प्रखंड कार्यालय का बार-बार चक्कर नहीं लगाना पड़े. श्री प्रकाश ने कहा रंका प्रखंड कार्यालय में जनता का काम यथा संभव तुरंत हो, ताकि जिला स्तर पर रंका प्रखंड कार्यालय का नाम जाना जाये. इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी नरेश रजक, अंचलाधिकारी शशिकांत सिनकर, सहायक अभियंता राजेंद्र प्रसाद, कनीय अभियंता कृष्ण कुमार गुप्ता, चंद्रेश्वर राम सहित पंचायत सेवक , रोजगार सेवक एवं मुखिया उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें