11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सबजोनल कमांडर गिरफ्तार

दो पिस्तौल, दो जिंदा कारतूस व आठ खोखा बरामद रंका(गढ़वा) : रंका थाना क्षेत्र के तेनुडीह गांव से पुलिस ने टीपीसी-2 के सबजोनल कमांडर छोटू सिंह खरवार को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. उसके पास से दो देशी पिस्तौल, दो जिंदा कारतूस व आठ खोखा बरामद हुआ है. इसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार […]

दो पिस्तौल, दो जिंदा कारतूस व आठ खोखा बरामद
रंका(गढ़वा) : रंका थाना क्षेत्र के तेनुडीह गांव से पुलिस ने टीपीसी-2 के सबजोनल कमांडर छोटू सिंह खरवार को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. उसके पास से दो देशी पिस्तौल, दो जिंदा कारतूस व आठ खोखा बरामद हुआ है. इसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार झा ने शुक्रवार को रंका थाना में एक पत्रकार वार्ता कर दी.
उन्होंने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि छोटू सिंह खरवार एक जनवरी को अपने दस्ते के साथ तेनुडीह के जंगल में पिकनिक मना रहा है. इसपर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस की दो टीम का गठन कर उसे घेरने का निर्देश दिया गया. एक टीम में रंका थाना प्रभारी जेके ठाकुर तथा दूसरी टीम में एएसआइ अशोक राम के नेतृत्व में पुलिस के जवान तेनुडीह के जंगल में पहुंच कर दस्ते को घेरने का प्रयास किये. पुलिस की भनक मिलते ही छोटू भागने लगा. लेकिन पुलिस के जवान विभीषण यादव उर्फ लोहा सिंह व ज्योतिष करमाली ने उसे दौड़ा कर पकड़ लिया. इस दौरान पुलिस की छोटू के साथ उठा-पटक भी हुई.
एसपी श्री झा ने बताया कि छोटू सिंह खरवार विभिन्न थाना क्षेत्रों में एक दर्जन से अधिक मामलों में वांछित था. इसमें रंका में ट्रक जलाने, युवक-युवतियों का अपहरण कर उसकी शादी कराने, करूआ कला के छठन तिवारी को लेवी के लिये अपहरण करने जैसी घटनाएं शामिल हैं. उन्होंने बताया कि टीपीसी के जोनल कमांडर रोशन की गिरफ्तारी के बाद छोटू की सक्रियता बढ़ गयी थी. अब उसकी गिरफ्तारी से टीपीसी-2 की सक्रियता समाप्त हो जाने की उम्मीद है. एसपी ने छोटू की गिरफ्तारी में बहादुरी दिखाने के लिए विभीषण यादव और ज्योतिष करमाली को 500-500 रुपये नकद व शील्ड देकर पुरस्कृत किया. पत्रकार वार्ता में रंका एसडीपीओ सच्चिदानंद देव, उमेश कुमार सिंह व थाना प्रभारी जेके ठाकुर भी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें