नगरऊंटारी (गढ़वा) : घर से भागा एक प्रेमी युगल शादी रचा कर लौटा. मामला स्थानीय थाना अंतर्गत ग्राम जासा का है. सोमवार को रूबी कुमारी (22 वर्ष) घर से कॉलेज जाने के लिए निकली थी. उसके नहीं लौटने पर उसकी मां फुलकुमारी ने धनजीत कुमार के विरुद्ध पुत्री को भगा ले जाने की प्राथमिकी दर्ज करायी थी.
प्राथमिकी दर्ज कराने के 24 घंटे के अंदर ही रूबी कुमारी व धनजीत कुमार वापस लौटे तथा थाने में पहुंच कर आपसी रजामंदी से शादी करने की जानकारी पुलिस को दी. दोनों ने पुलिस को बताया कि उनलोगों ने बिहार के आरा जिला अंतर्गत आयरन देवी मंदिर में शादी रचा ली है.
रूबी कुमारी की मां द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराने की जानकारी मिलने पर दोनों पहले सरेह स्थित आवास पर पहुंचे इसके बाद थाने पहुंचे. पुत्री के थाना पहुंचने की जानकारी मिलने पर रूबी के पिता नागेंद्र सेठ भी थाना पहुंचे तथा अपनी पुत्री के साथ किसी प्रकार का संबंध नहीं रखने की घोषणा की.