Advertisement
बच्चों को शिक्षित होना जरूरी
गढ़वा : कसौधन वैश्य समाज की ओर से समाज का वार्षिक सम्मेलन रविवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम व खेलकूद प्रतियोगिता के साथ संपन्न हुआ. उत्सव गार्डेन में आयोजित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता रघुवीर प्रसाद कश्यप ने की. उन्होंने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की. इस मौके पर बोलते हुए रघुवीर प्रसाद कश्यप ने कहा कि […]
गढ़वा : कसौधन वैश्य समाज की ओर से समाज का वार्षिक सम्मेलन रविवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम व खेलकूद प्रतियोगिता के साथ संपन्न हुआ. उत्सव गार्डेन में आयोजित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता रघुवीर प्रसाद कश्यप ने की. उन्होंने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की.
इस मौके पर बोलते हुए रघुवीर प्रसाद कश्यप ने कहा कि समाज के सभी लोगों को अपने-अपने बच्चों को शिक्षा के हर स्तर पर आगे बढ़ाने की आवश्यक है. राजनीति, खेलकूद सहित सभी क्षेत्रों में समाज के लोगों को बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए.
उन्होंने समाज के अधूरे भवन को पूरा करने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि समाज की एकजुटता के लिए प्रत्येक वर्ष इस प्रकार के कार्यक्रम करने की आवश्यकता है. इस अवसर पर शिक्षक लखन प्रसाद कश्यप ने कहा कि धन व धान्य से परिपूर्ण होने के बावजूद हमारा समाज पिछड़ा हुआ है. इस पर ध्यान देकर आगे बढ़ने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि शिक्षा ही ऐसी चीज है, जिससे समाज को आगे बढ़ाया जाता है. अमित कश्यप ने लड़कियों की शिक्षा पर विशेष ध्यान देनी चाहिए.
इसके पश्चात समाज के बच्चों के बीच विभिन्न प्रकार के खेल प्रतियोगिताएं व गीत व नृत्य प्रतियोगिताएं आयोजित की गयी. इसमें सफल होनेवाले को पुरस्कृत किया गया. इस मौके पर उमेश कश्यप, मथुरा प्रसाद, कैलाश कश्यप, रंजीत कश्यप, सुनील कश्यप, मनीष कुमार, विनय कुमार, अनिल कश्यप, विकास कुमार, राजेश कुमार, संतोष कश्यप, चंदन कुमार आदि ने सक्रिय भूमिका निभायी. धन्यवाद ज्ञापन दिलीप कश्यप ने की. समाज के रोहित कश्यप व रवि मोहन को शिक्षा के विशेष योगदान के लिए सम्मानित किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement