मझिआंव (गढ़वा) : मझिआंव के भुसुआ गांव निवासी बबलू रजवार के पुत्र मुकेश रजवार (16) की गला रेत कर हत्या कर दी गयी. उसका शव रविवार सुबह गांव की सीमा पर सिंचाई कूप से बरामद हुआ. वह मझिआंव प्लस टू उच्च विद्यालय में नौवीं कक्षा का छात्र था. पुलिस निरीक्षक प्राण रंजन ने घटनास्थल का निरीक्षण किया.
सूचना मिली कि शनिवार की शाम मुकेश को अंतिम बार एक किराना दुकान पर देखा गया था. वह किसी लड़के के लिए शराब ले जा रहा था, लेकिन उसका दोस्त वहां नहीं आया. बाद में उसका शव कुआं से निकाला गया. पुलिस के मुताबिक मुकेश की गला रेत कर हत्या की गयी है.
चर्चा है कि इस घटना के पीछे प्रेम प्रसंग का मामला है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.