12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जांच के बाद ही प्रवेश की इजाजत मिलेगी

गढ़वा : जिला पब्लिक स्कूल समन्वय समिति की वार्षिक बैठक स्थानीय ज्ञान निकेतन कॉन्वेंट पब्लिक स्कूल में समिति के अध्यक्ष अलखनाथ पांडेय की अध्यक्षता में हुई. बैठक में पेशावर में छात्रों पर हमले को लेकर निर्णय लिया गया कि छात्रों की सुरक्षा को लेकर स्कूल में आगंतुकों के प्रवेश पर रोक रहेगा. साथ ही बच्चों […]

गढ़वा : जिला पब्लिक स्कूल समन्वय समिति की वार्षिक बैठक स्थानीय ज्ञान निकेतन कॉन्वेंट पब्लिक स्कूल में समिति के अध्यक्ष अलखनाथ पांडेय की अध्यक्षता में हुई. बैठक में पेशावर में छात्रों पर हमले को लेकर निर्णय लिया गया कि छात्रों की सुरक्षा को लेकर स्कूल में आगंतुकों के प्रवेश पर रोक रहेगा.

साथ ही बच्चों के बीच सुरक्षा को लेकर जागरूकता चलाने का भी निर्णय लिया गया. साथ ही स्कूल के आसपास दो बार पुलिस पेट्रोलिंग के लिए एक शिष्टमंडल एसपी से मिल कर मांग रखेगा. इसके अलावा बच्चों के स्कूल आने-जाने को लेकर सुरक्षा के मद्देनजर सभी अभिभावकों के बैठक करने का भी निर्णय बैठक में लिया गया. समिति के अध्यक्ष अलखनाथ पांडेय ने कहा कि समन्वय समिति द्वारा आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों को लेकर एक वार्षिक कैलेंडर भी तैयार किया गया है. इसमें खेलकूद, सामाजिक समरसता, सांस्कृतिक कार्यक्रम व शिक्षकों को प्रशिक्षित करने आदि गतिविधि की सूची शामिल है. बैठक में समिति के वार्षिक सदस्यता के अलावा इस बार आजीवन सदस्यता को भी शामिल किया गया है. इसमें 15 विद्यालयों के प्रतिनिधियों ने अपनी सहमति दी है.

अब वार्षिक सदस्यता के लिए 500 और आजीवन सदस्यता के लिए 3000 रुपये की राशि निर्धारित की गयी है. श्री पांडेय ने बताया कि आज की बैठक में वार्षिक छुट्टी तालिका भी जारी की गयी. साथ ही समिति शीघ्र ही अपनी पत्रिका का प्रकाशन करेगा. बैठक के अंत में पेशावर में आतंकी हमले में मारे गये स्कूली बच्चों व शिक्षकों के शोक में दो मिनट का मौन रख कर दिवंगत की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गयी. बैठक में सचिव मदन प्रसाद केसरी, उपाध्यक्ष सुशील केसरी,संयुक्त सचिव संजय सोनी, कोषाध्यक्ष अशोक विश्वकर्मा, कमलेश दुबे,चंद्रभूषण सिन्हा, सुधीर पाठक, महेंद्र विश्वकर्मा, आनंद कुमार पंकज, मीरा देवी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें