नगरऊंटारी (गढ़वा) : जदयू कार्यकर्ताओं ने अनुमंडल पदाधिकारी को आवेदन देकर प्रखंड के नगरऊंटारी, जंगीपुर, चेचरिया पंचायत में स्थित नाली की सफाई तथा सब्जी बाजार में शौचालय के निकट स्थित जमा कूड़े कचरे को हटाने की मांग की है.
आवेदन में कार्यकर्ताओं ने कहा है कि नगरऊंटारी प्रखंड अंतर्गत चेचरिया, नगरऊंटारी, जंगीपुर तीनों शहरी व घनी आबादी वाला क्षेत्र है. नाली कचरे से भरा पड़ा है. बरसात में पानी निकासी नहीं होने पर रोड पर बहने लगता है.
विश्व प्रसिद्ध वंशीधर मंदिर के मुख्य द्वारा होते हुए भी नाली का गंदा पानी बहता है, जिसके कारण दर्शन करने आये लोगों व दुकानदारों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. आवेदन पर हस्ताक्षर करने वालों में जदयू के प्रखंड अध्यक्ष अरविंद कुमार, अजीत कुमार, अखिलेश राम, संजीव कुमार व रवींद्र कुमार शामिल है.