12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विद्यार्थियों को मौलिक अधिकार की जानकारी मिली

अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस पर विधिक जागरूकता शिविर10जीडब्ल्यूपीएच19- शिविर में उपस्थित विधिक सेवा प्राधिकार के सदस्य गढ़वा. जिला विधिक सेवा प्राधिकार गढ़वा के तत्वावधान में स्थानीय एसपीडी कॉलेज में बुधवार को विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. इसका उदघाटन विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव केके शुक्ला एवं कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य अशोक कुमार पांडेय ने […]

अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस पर विधिक जागरूकता शिविर10जीडब्ल्यूपीएच19- शिविर में उपस्थित विधिक सेवा प्राधिकार के सदस्य गढ़वा. जिला विधिक सेवा प्राधिकार गढ़वा के तत्वावधान में स्थानीय एसपीडी कॉलेज में बुधवार को विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. इसका उदघाटन विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव केके शुक्ला एवं कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य अशोक कुमार पांडेय ने संयुक्त रूप से किया. इस दौरान उपस्थित विद्यार्थियों को अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के अवसर पर मानव के अधिकारों के विषय में जानकारी दी गयी. सचिव केके शुक्ला ने कहा कि भारत के संविधान में प्रत्येक व्यक्ति को एक गरिमामयी जीवन जीने का मौलिक अधिकार है. यदि कोई उसके अधिकार का हनन करता है, तो उसके लिए कानून बने हुए हैं. उन्होंने कहा कि जिला विधिक सेवा प्राधिकार में इस तरह के मामलों के लिये नि:शुल्क सेवा दी जाती है. मौके पर उपस्थित बाल संरक्षण समिति के राकेश कुमार त्रिपाठी ने कहा कि जिस तरह आज मानव की तस्करी की जा रही है, वह काफी निंदनीय है. उन्होंने कहा कि 21वीं सदी में भी मनुष्य का मनुष्य द्वारा शोषण किया जा रहा है. इससे छुटकारा पाने के लिए लोगों को अपने मौलिक अधिकार की जानकारी होनी चाहिए. इस अवसर पर अधिवक्ता रामकृष्ण शुक्ला, न्यायालयकर्मी अवनीश भारद्वाज, संकेत कुमार सहित कॉलेज के सभी व्याख्याता व विद्यार्थी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें