गढ़वा : भाजपा प्रत्याशी सत्येंद्रनाथ तिवारी सोमवार को विभिन्न गांव में जनसंपर्क अभियान चलाया. श्री तिवारी रविवार की रात गोदरमाना तथा रंका थाना क्षेत्र में दौरा किया. साथ ही अपने बूथ प्रबंधन की जानकारी ली. सोमवार को उन्होंने गढ़वा तथा आसपास के इलाकों में जनसंपर्क किया.
इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं से नरेंद्र मोदी के नाम पर वोट मांगंे. उन्होंने कहा कि भाजपा ही झारखंड में मजबूत सरकार दे सकती है. साथ ही भाजपा से ही झारखंड का विकास होगा. उन्होंने कहा कि चुनाव जीतने के बाद वे लोगों की अपेक्षा पर पूरी तरह खरा उतर कर दिखायेंगे.
भाजपा से छोड़कर कई लोगों को झामुमो में शामिल होने पर श्री तिवारी ने कहा कि जितने लोगों ने दल छोड़ा है, उससे अधिक लोग भाजपा में शामिल भी हुए हैं. उसका परिणाम पर कोई असर नहीं पड़ेगा. उन्होंेने दावा किया कि चुनाव में भाजपा की जीत पक्की है.