रंका(गढ़वा) : रंका-गोदरमाना मार्ग में रंका रेफरल अस्पताल के समीप दो मोटरसाइकिल की टक्कर में एक की मौत हो गयी, जबकि दो घायल हो गये. मृतक जितेंद्र सिंह रंका के सिरोई कला निवासी था. घायल रविशंकर सिंह व बिगन सिंह का इलाज रंका सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया जा रहा है.
समाचार के अनुसार उक्त तीनों एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर सिरोई कला से रंका आ रहे थे. इसी बीच तेज गति से आ रहे एक मोटरसाइकिल ने पीछे से उसमें टक्कर मार दी. धक्का मारने के बाद वह मोटरसाइकिल सवार भागने में सफल रहा.