शिलान्यास-उदघाटन कार्यक्रम पर विराम लगाप्रतिनिधि,गढ़वा. झारखंड विधानसभा चुनाव की घोषणा होते ही सभी राजनीतिक दलों में सक्रियता अचानक तेज हो गयी है. विशेष रूप से चुनाव के संभावित प्रत्याशियों का चैन अभी से उड़ गया है. सभी नेता अपने-अपने क्षेत्रों में चुनाव की घोषणा की खबर मिलते ही अपने कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों के साथ रणनीति बनाने में जुट गये हैं. यद्यपि विधानसभा चुनाव की घोषणा को लेकर सभी राजनीतिक दल एवं संभावित प्रत्याशी पहले से ही बेचैनी से इंतजार कर रहे थे. आसन्न चुनाव को लेकर सभी संभावित प्रत्याशी रात-दिन एक किये हुए हैं. इस बीच शनिवार को अपराह्न जब इसकी खबर मिली, तो वे और सक्रिय हो गये. सबसे अधिक समस्या आचार संहिता लग जाने के कारण संभावित प्रत्याशियों के समक्ष देखने को मिली. प्रत्याशियों का पहले से तय कई कार्यक्रम में फेर-बदल करना पड़ रहा है. रविवार को झामुमो नेता मिथिलेश कुमार ठाकुर का शहर के तारामंडपम में लायंस ग्रीन को एंबुलेंस देने का कार्यक्रम था. लेकिन एक दिन पहले ही आचार संहिता लग जाने के कारण उक्त कार्यक्रम को स्थगित करना पड़ा. वैसे उन्होंने इसकी भनक पाते ही इस कार्यक्रम को आचार संहिता लगने से पूर्व दिन में ही संपन्न करा दिया था. इसी तरह के कार्यक्रम में फेर-बदल अन्य नेताओं को भी करना पड़ा है. विशेष रूप से भवनाथपुर, गढ़वा एवं मेदिनीनगर विधानसभा क्षेत्र में लगातार हो रहे शिलान्यास एवं धोती-साड़ी वितरण कार्यक्रम पर भी विराम लग गया है.स्थानांतरण पर भी विराम लगाझारखंड विधानसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही चुनाव आचार संहिता लग जाने के कारण अधिकारियों के स्थानांतरण के अटकल पर भी विराम लग चुका है. गौरतलब है कि गढ़वा एसपी का स्थानांतरण हो जाने के बाद इनका स्थानांतरण पिछले दिन रुक गया था. पुन: चर्चा हुई थी कि एसपी का स्थानांतरण का स्टे आदेश समाप्त हो रहा है. यहां नये एसपी के आने की चर्चा थी. इसी तरह गढ़वा डीसी एवं गढ़वा सीओ अंजना दास के स्थानांतरण की भी चर्चा हो रही थी. लेकिन आचार संहिता लग जाने के कारण इस पर भी विराम लग जाने की संभावना है. २
चुनाव की घोषणा होते ही राजनीतिक सरगरमी
शिलान्यास-उदघाटन कार्यक्रम पर विराम लगाप्रतिनिधि,गढ़वा. झारखंड विधानसभा चुनाव की घोषणा होते ही सभी राजनीतिक दलों में सक्रियता अचानक तेज हो गयी है. विशेष रूप से चुनाव के संभावित प्रत्याशियों का चैन अभी से उड़ गया है. सभी नेता अपने-अपने क्षेत्रों में चुनाव की घोषणा की खबर मिलते ही अपने कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों के साथ रणनीति […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement