24जीडब्ल्यूपीएच16-शिलान्यास करते सत्येंद्रनाथ तिवारीगढ़वा. ग्रामीणों की काफी समय से चली आ रही मांगों को साकार करते हुए विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी ने शुक्रवार को कोरवाडीह के टेढ़वा पार स्थित दानरो नदी पर पुल का शिलान्यास किया. ग्रामीणों की उपस्थिति में श्री तिवारी ने 2.32 करोड़ रुपये की लागतवाले पुलिया का नारियल फोड़ कर शिलान्यास किया. इस मौके पर उन्होंने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि इस मांग को उन्होंने विधानसभा सत्र के दौरान उठाने का काम किया था. उन्होंने कहा कि दूसरों की तरह वे नकली शिलान्यास में विश्वास नहीं करते, वे उन्हीं योजनाओं की आधारशिला रखते हैं, जो पूरा होनेवाला होता है और जिसकी अनुमति व स्वीकृति प्राप्त हो जाती है. उन्होंने कहा कि दानरो नदी तट के इस पुल की मांग काफी समय से की जा रही थी.उन्होंने कहा कि दो दिन के अंदर इसका निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया जायेगा. इसके पूर्व छतरपुर पंचायत के मुखिया मोजिब अंसारी ने कहा कि विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी ने जो विकास कार्य किया है, वह काफी समय से अवरुद्ध था. जड़ता को तोड़ते हुए विकास की लंबी लकीर खींची जा रही है. इस अवसर पर विनोद चंद्रवंशी, वीरेंद्र यादव, झाविमो जिलाध्यक्ष मो शाकीर, हाजी जउवाद आदि उपस्थित थे.
नकली शिलान्यास करनेवालों से सावधान : सत्येंद्रनाथ
24जीडब्ल्यूपीएच16-शिलान्यास करते सत्येंद्रनाथ तिवारीगढ़वा. ग्रामीणों की काफी समय से चली आ रही मांगों को साकार करते हुए विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी ने शुक्रवार को कोरवाडीह के टेढ़वा पार स्थित दानरो नदी पर पुल का शिलान्यास किया. ग्रामीणों की उपस्थिति में श्री तिवारी ने 2.32 करोड़ रुपये की लागतवाले पुलिया का नारियल फोड़ कर शिलान्यास किया. इस […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement