गढ़वा : आदर्श विवाह समारोह आयोजन समिति व अखिल विश्व गायत्री परिवार के संयुक्त तत्वावधान में सात जुलाई को आयोजित 15 जोड़ियों की शादी को लेकर रविवार को सभी जोड़ों को उनके कपड़े व शादी के अन्य सामग्री प्रदान किये गये. वर-वधू पक्ष के अधिकांश जोड़े या तो नि:शक्त हैं अथवा अनाथ हैं.
इस मौके पर सभी वर-वधू के परिजन, आयोजन समिति के सदस्य व स्थानीय गणमान्य लोग उपस्थित थे. स्थानीय वसंती कॉम्पलेक्स में आयोजित एक कार्यक्रम में वर एवं वधू दोनों पक्ष को बुला कर उन्हें शादी के लिए सभी जरूरी सामग्री प्रदान की गयी, साथ ही उन्हें आदर्श विवाह के महत्व के विषय में बताया गया.
इस मौके पर अध्यक्ष विजय कुमार केसरी, सचिव प्रो उमेश सहाय, संतोष प्रसाद, नंदलाल प्रसाद, संजय सोनी, पूनमचंद कांस्यकार, सुशील केसरी, शशिशेखर गुप्ता, उदयनारायण तिवारी, मनोज केसरी(पेंट दुकान), पीएन गुप्ता सहित कई लोग उपस्थित थे.
इस समारोह में जो सहयोग कर रहे हैं, उनमें आदर्श विवाह समारोह को सफल बनाने में जायंट्स ग्रुप ऑफ गढ़वा, जायंट्स सहेली, जायंट्स सृष्टि, जायंट्स आस्था, लायंस क्लब ऑफ गढ़वा विशाल, लायंस ग्रीन, लायंस लियो, लायंस ऑसम, लायनेश गढ़वा, रोटरी क्लब ऑफ गढ़वा, इनरह्वील गढ़वा, रोटैक्ट गढ़वा, टंडवा विकास समिति, ड्रग एसोसिएशन, महिला विकास समिति, पतंजलि योग समिति, निमिया स्थान विकास समिति, जिला कुश्ती संघ, नगर पंचायत, एसआइएस बेलचंपा, विद्यार्थी परिषद, फ्रेंड्स क्लब, स्टूडेंट क्लब आदि शामिल है.
गायत्री विधि से होगा विवाह : समिति के अध्यक्ष विजय कुमार केसरी ने कहा कि पूरी शादी गायत्री परिवार के महिला व पुरुष कार्यकर्ताओं द्वारा वैदिक मंत्रोच्चर के बीच विवाह संपन्न होगी. इस शादी के माध्यम से दहेज को लेकर समाज में फैली कुरीतियों को मिटाने का संकल्प लिया जायेगा. समारोह में शामिल होने के लिए काफी दूर व दूसरे प्रांतों से भी अतिथि पहुंचेंगे.