16जीडब्ल्यूपीएच4- झाड़ू लगाते उपायुक्त व एसडीओ गढ़वा. जिला साक्षरता समिति की ओर से गुरुवार को स्वच्छता शपथ ग्रहण समारोह सह सफाई अभियान का आयोजन किया गया. गढ़वा अनुमंडल परिसर में उपायुक्त सुधांशु भूषण बरवार ने साक्षरता प्रेरकों व प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधकों को स्वच्छता की शपथ दिलायी. इस दौरान उन्होंने कहा कि झाड़ू मार कर धरातल की सफाई करने के अलावा हमें अंदर की गंदगियों की भी सफाई करना आवश्यक है. जिस प्रकार से हवन व पूजन से वातावरण शुद्ध होता है, उसी तरह घर-बाहर की सफाई से भी वातावरण स्वच्छ होता है. शपथ ग्रहण के दौरान उपायुक्त ने सबों से वर्ष में 100 घंटे स्वच्छता के लिए देने का संकल्प लिया. इसके पश्चात उपायुक्त कार्यालय, अनुमंडल कार्यालय आदि परिसर में उपायुक्त ने भी प्रेरकों के साथ झाड़ू लगायी. इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी पशुपतिनाथ मिश्रा, जिला साक्षरता समिति के जिला समन्वयक संतोष तिवारी, कार्यक्रम प्रबंधक मुन्नीलाल प्रजापति, संजय तिवारी, राजेंद्र प्रसाद, संजय राम, अशोक प्रसाद, सविता सिंह आदि उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
साल में 100 घंटे स्वच्छता के लिए निकालें: उपायुक्त
16जीडब्ल्यूपीएच4- झाड़ू लगाते उपायुक्त व एसडीओ गढ़वा. जिला साक्षरता समिति की ओर से गुरुवार को स्वच्छता शपथ ग्रहण समारोह सह सफाई अभियान का आयोजन किया गया. गढ़वा अनुमंडल परिसर में उपायुक्त सुधांशु भूषण बरवार ने साक्षरता प्रेरकों व प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधकों को स्वच्छता की शपथ दिलायी. इस दौरान उन्होंने कहा कि झाड़ू मार कर धरातल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement