1952 में खरौंधी प्रखंड में हुआ था निर्माण, एक बार मरम्मत हुई थी
बांध टूटने से कई किसान प्रभावित
बांध ध्वस्त होने से खेती करना हुआ मुश्किल
भवनाथपुर(गढ़वा) : खरौंधी प्रखंड के मङिागांवा गांव की लाइफ लाइन कहा जानेवाला ढबुआहा बांध बारिश के बीच टूट गया. 62 वर्ष पूर्व इस बांध का निर्माण कराया गया था. यह करीब 150 फीट लंबा है. इस बांध से मङिागांवा गांव की करीब 50 एकड़ भूमि सिंचित होती थी.
बांध का निर्माण 1952 ई में गांव के ही जमींदार सरयू साह द्वारा अपने निजी खर्च पर कराया गया था. तबसे इस बांध द्वारा आसपास की भूमि सिंचित होती थी. यह बांध करीब 50 हजार रुपये की लागत से बना था. इसके बाद जवाहर रोजगार योजना से 1985 ई में सरकार द्वारा 60 हजार रुपये खर्च कर इसकी मरम्मत करायी गयी थी.
लेकिन बांध के टूट जाने से अब कई किसान प्रभावित हो गये हैं. ग्रामीणों में बसरूपन ठाकुर, अशोक गुप्ता, राजेश्वर ठाकुर, राजेंद्र प्रसाद आदि ने बताया कि बांध के ध्वस्त होने से उनकी खेती अब नहीं हो पायेगी. एक तो पहले ही अकाल व सुखाड़ की स्थिति से उन्हें खेती में परेशानी उत्पन्न हुई. अब बांध नहीं रहने पर खेती पर प्रतिकूल असर पड़ेगा. उन्होंने जल्द से जल्द इसकी मरम्मत की मांग स्थानीय प्रशासन से करने की मांग की है.