गढ़वा : गढ़वा जिले में नकली चिप्स, कुरकुरे आदि बेचे जाने के बड़े मामले का खुलासा हुआ है. गुप्त सूचना के बाद अनुमंडल पदाधिकारी प्रदीप कुमार, जिला खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी राजा कुमार, गढ़वा अंचल पदाधिकारी जेके मिश्रा व गढ़वा थाना प्रभारी अशोक कुमार सिंह ने गोदाम को सील कर दिया. साथ ही नकली चिप्स लदे पिकअप वैन (सीजी30बी8531)को जब्त करते हुए चालक को हिरासत में ले लिया है.
Advertisement
जिला स्टॉकिस्ट का गोदाम सील
गढ़वा : गढ़वा जिले में नकली चिप्स, कुरकुरे आदि बेचे जाने के बड़े मामले का खुलासा हुआ है. गुप्त सूचना के बाद अनुमंडल पदाधिकारी प्रदीप कुमार, जिला खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी राजा कुमार, गढ़वा अंचल पदाधिकारी जेके मिश्रा व गढ़वा थाना प्रभारी अशोक कुमार सिंह ने गोदाम को सील कर दिया. साथ ही नकली चिप्स लदे […]
जबकि स्टॉकिस्ट शहर के इंदिरा गांधी रोड स्थित संजय प्रसाद गुप्ता मौके से फरार होने में कामयाब हो गया. समाचार के अनुसार जिला खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी राजा कुमार ने गुप्त सूचना के आधार पर सोनपुरवा मुहल्ला स्थित डॉ आलोक तिवारी क्लिनिक के पास स्थित अनिल कुमार जायसवाल के मकान में छापामारी की़ वहां एक पिकअप पर लदा कवाब, एबीसीडी, गुरुचेला, गुगल आदि ब्रांड के नकली चिप्स के (दो से 10 रुपये तक के)पैकेट लदे हुए थे.
जिला खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी से सूचना मिलने के बाद वहां एसडीओ, सीओ व थाना प्रभारी भी पहुंचे़ उन्होंने पूरे मामले की जानकारी ली तथा गोदाम को सील कराया. पिकअप के चालक रामानुजगंज निवासी दुर्गश कुमार ने बताया कि छत्तीसगढ़ स्थित अंबिकापुर के साईं कॉलेज के पास स्थित मनोज नागवानी के फैक्ट्री में यह नकली चिप्स आदि बनाये जाते है़ं लेकिन पैकेट के कवर पर गंगा फूड प्रोडक्शन रांची लिखा हुआ पाया गया.
इस संबंध में मकान मालिक अनिल कुमार जायसवाल ने एसडीओ श्री कुमार को बताया कि संजय प्रसाद गुप्ता पिछले एक साल से उनका एक हॉल किराये पर लेकर गोदाम का उपयोग करते आ रहे है़ं उन्हें यह नहीं पता था कि यहां नकली ब्रांड के चिप्स के पैकेट रखे जाते है़ं खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी राजा कुमार ने बताया कि यहां से पूरे जिले में इस तरह के चिप्स, कुरकुरे आदि भेजे जाते थे़ मुख्य तौर पर मेले व हाट बाजार में इसे खपाया जाता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement