भवनाथपुर(गढ़वा). भवनाथपुर प्रखंड के कैलान पंचायत के पंचायत सेवक मनमानी का ग्रामीणों द्वारा आरोप के आलोक में स्थानीय विधायक अनंत प्रताप देव ने बीडीओ से पंचायत सेवक को हटाने का निर्देश दिया था. इसके बावजूद उसे नहीं हटाये जाने से ग्रामीणों में रोष है. समाचार के अनुसार कैलान पंचायत के ग्रामीण व वार्ड सदस्यों ने स्थानीय विधायक क ो आवेदन देकर कहा था कि पंचायत सेवक रामेश्वर राम पंचायत का विकास नहीं चाहते हैं. वे ग्रामीणों को बेवजह दौड़ाते रहते हैं. जाति पहचान पत्र के पहचानी में 200-400 रुपये की मांग करते हैं. पंचायत निधि का हिसाब भी नहीं देते हैं. साथ ही इंदिरा आवास आदि के चयन प्रक्रिया में पारदर्शिता नहीं बरतते. जिसके आलोक में विधायक ने 30 जुलाई को बीडीओ संजय कुमार को पत्र लिख कर कहा था कि उक्त पंचायत सेवक काम के प्रति गंभीर नहीं है. उसे अविलंब स्थानांतरित करते हुए इंदिरा आवास चयन क ो रद्द कर पुन: चुनाव कराया जाये. आठ दिन बीत जाने के बाद भी विधायक के निर्देश का पालन बीडीओ द्वारा नहीं किया गया है. इस बारे में पूछे जाने पर बीडीओ संजय कुमार ने कहा कि शिकायत कर्ता को उन्होंने बुलवाया था. लेकिन वे नहीं आये. मामले की जांच की जा रही है. इसमें कार्रवाई की जायेगी.
BREAKING NEWS
विधायक का आदेश नहीं मानते बीडीओ
भवनाथपुर(गढ़वा). भवनाथपुर प्रखंड के कैलान पंचायत के पंचायत सेवक मनमानी का ग्रामीणों द्वारा आरोप के आलोक में स्थानीय विधायक अनंत प्रताप देव ने बीडीओ से पंचायत सेवक को हटाने का निर्देश दिया था. इसके बावजूद उसे नहीं हटाये जाने से ग्रामीणों में रोष है. समाचार के अनुसार कैलान पंचायत के ग्रामीण व वार्ड सदस्यों ने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement